इंडिया न्यूज़, Sesame Seeds Jaggery Laddu Recipe : सर्दियों में अक्सर बहुत ज्यादा लोग हैं जो सर्दियों में कई तरह के लड्डू बनाते है, जैसे-चावल के लड्डू और बेसन के लड्डू, खोएं के लड्डू आदि। जिनकी तासीर गर्म होती है और जिन्हें खाने पर शरीर गर्म रहता है। तिल और गुड़ भी ऐसी ही चीजों में से हैं।
शरीर में गर्माहट ही नहीं इम्यूनिटी भी स्ट्रांग बनाए रखते हैं गुड़ तिल के लड्डू, सर्दियों में अक्सर डाइट में उन चीजों को शामिल किया जाता है, तिल और गुड़ से बने व्यंजन खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं। तिल गुड़ के लड्डू सर्दियों में बनने वाली एक ट्रडिशनल स्वीट है। जिसे बनाने के लिए भूने तिल, गुड़ और केसर का इस्तेमाल किया जाता है। आप इन लड्डूओं को बड़ी आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। जानिए कैसे बनाए जाते हैं ये टेस्टी तिल गुड़ के लड्डू।
Sesame Seeds Jaggery Laddu Recipe
आप इन लड्डूओं को बनाकर एक टाइट डिब्बे में बंद करके रख सकती हैं और इन लड्डुओं को आप जब मन करें तब खा सकते है। और यह खाने में बहुत टेस्टी लगते है।