India News (इंडिया न्यूज), Shabana Azmi Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी 18 सितंबर को 74 साल की होने जा रही हैं। बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकीं शबाना आजमी ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। उन्हें उनकी शानदार एक्टिंग के लिए पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। चलिए उनके जन्मदिन पर हम आपको अभिनेत्री के बारे में कुछ अनसुनी बातों से रूबरू करवाते हैं।
शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में मशहूर शायर कैफी आजमी और शौकत आजमी के घर हुआ था। शबाना ने 24 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘अंकुर’ थी। 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था।
Shabana Azmi birthday: शबाना आजमी जन्मदिन
शबाना को उनकी पहली फिल्म के लिए ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। वैसे आपको बता दें कि सबसे ज़्यादा बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड भी शबाना के नाम ही दर्ज है। अंकुर के बाद शबाना ने 1982 की फिल्म ‘अर्थ’, 1983 की फ़िल्म ‘कंधार’ और 1984 की फिल्म ‘पार’ के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
शबाना आजमी एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं जिन्होंने लगातार तीन साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। शबाना ने 1999 की फ़िल्म ‘गॉडमदर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पाँचवाँ राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। शबाना ने बड़े पर्दे पर लेस्बियन का किरदार भी निभाया है। उन्होंने फिल्म ‘फायर’ में समलैंगिक का किरदार निभाया था। और फिर उन्होंने बड़े पर्दे पर अभिनेत्री नंदिता दास को किस भी किया।
शबाना ने 1984 में मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से शादी की। हालांकि, इस शादी से शबाना को कोई संतान नहीं हुई। वह जावेद की पहली पत्नी के बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर को अपने बच्चे मानती हैं।
श्रीदेवी की छोटी बेटी आमिर खान का लड़का…इस फिल्म में रोमांस करेगी नई जोड़ी, जानें कैसी होगी कहानी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.