इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Pathaan): विवादों से घिरी शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ रिलीज से कुछ ही दिनों की दूरी पर है. बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ अब 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
जिसको लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं और कब से इंतजार भी कर रहें हैं. इसी बीच जानकारी आई है की पठान की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. इसके बाद तो फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा डबल हो गया है. वहीं एक ओर किंग खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं, तो वहीं उदयपुर में शाहरुख खान के कुछ अन्य प्रशंसकों ने बेघर बच्चों के बीच फिल्म पठान पतंग दान करके और मुस्कान बिखेर कर मकर संक्रांति मनाई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.
(PC: jagran)
Fly High 🪁 #SRK FANs from #Patna celebrating #MakarSankranti in a stormy style with #Pathaan special kites 🪁
DM @mh02du0555_ to join our Patna team & @JoinSRKUniverse for other cities 🌟@iamsrk @yrf#ShahRukhKhan #PathaanTrailer #PathaanTrailerOnBurjKhalifa #YRF50 pic.twitter.com/VIzkisscHS— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 15, 2023
Also Read: शाहरुख खान की ‘पठान’ की बंपर एडवांस बुकिंग,विदेश में बज रहा शाहरुख खान के नाम का डंका