इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shama Sikanders Bachelorette Party: टीवी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikanders) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शमा सिकंदर 14 मार्च तक अपने बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन के साथ घर सात फेरे लेंगी। ऐसे में एक्ट्रेस ने 8 मार्च को बैचलरेट पार्टी रखी। इस पार्टी में एक्ट्रेस की फ्रेंड्स शामिल हुईं, जिनके लिए पार्टी में काफी खास इंतजाम किया गया था। शमा सिकंदर ने अपने इस शानदार पार्टी की झलकियां भी दिखाई हैं।
शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर अपने बैचलरेट पार्टी की तस्वीरों के साथ वीडियो भी शेयर किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी ये फ्रेंड्स अलग-अलग जगहों से आई हैं, जिनके साथ वह अपनी इस पार्टी को इंजॉय कर रही हैं। बता दें कि शमा सिकंदर काफी समय से शादी की प्लानिंग कर रही थीं लेकिन कोरोना की वजह से रुकना पड़ा था।
शमा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफे्रंड जेम्स से शादी रचाने जा रही हैं। खबर है कि दोनों 14 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबर है कि शमा सिकंदर ने गोवा में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की पूरी प्लानिंग की है और इसकी तैयारियों में भी जटी हैं। शमा ने अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहाल था कि, ‘जेम्स और मैंने इस दिन के लिए दो साल तक इंतजार किया। हमारी व्हाइट वेडिंग होगी। ये दो दिन चलेगी।
हम इसे ज्यादा इंटरनेशनल रख रहे हैं, क्योंकि हमारे कई रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। ये ‘इंडिया मीट अमेरिका’ होगा। मुझे व्हाइट वेडिंग्स में लोगों को देखना अच्छा लगता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कैसी शादी करना चाहती हूं। मुझे व्हाइट शादी से जुड़ी सादगी, क्लास और एलिगेंसी बहुत पसंद है।’ गौरतलब है कि शमा सिकंदर बीते कई सालों से जेम्स मिलिरॉन को डेट कर रही हैं। वहीं आपको बता दें कि शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन की काफी समय पहले ही सगाई भी हो चुकी है।
Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज
Read More: Prabhass Starrer Salaar में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री!
Connect With Us : Twitter Facebook