इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी एक वर्सेटाइल अभिनेता है। बता दें कि पंकज त्रिपाठी के अभिनय के दर्शक मुरीद हैं। बता दें कि अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ को लेकर चर्चा में है। वहीं मूवी मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बता दें कि ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में भी पंकज की दमदार एक्टिंग दिखाई देगी, जिसकी झलक इस ट्रेलर में आसानी से देखी जा सकती है। पंकज के साथ इस फिल्म में सयानी गुप्ता भी हैं, जो अभिनेता की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी।
ऐसा है शेरदिल द पीलीभीत सागा का ट्रेलर
आपको बता दें कि टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 17 सेकंड का है, जिसकी शुरूआत पंकज त्रिपाठी से ही होती है, जो अपने गांव की खराब स्थिति की वजह से सरकारी आॅफिस में बैठे हैं। इसके बाद पंकज त्रिपाठी निकल पड़ते हैं एक मिशन पर, जिससे वह अपने गांव की स्थिति ठीक कर सकते हैं। हालांकि, इस ट्रेलर में शानदार एक्टिंग के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी की हल्की-फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलती है, जो ट्रेलर को और ज्यादा मजेदार बन रहा है।
यह है फिल्म की कहानी
बता दें कि पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म की कहानी जंगल के किनारे बसे एक गांव के लोगों की है, जिन्हें हर दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में शहरीकरण की वजह से कम होते जंगल और उसकी वजह से उत्पन्न हुई समस्याओं के साथ मानव-पशु संघर्ष और गरीबी को दिखाने की कोशिश की गई है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : मशहूर संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
ये भी पढ़े : मिस मार्वल में होगी शाहरुख खान की एंट्री, मूवी मेकर्स किंग खान के लिए बदल देंगे पूरी कहानी
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन
ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube