इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Siddu will meet CM Channi: पंजाब कांग्रेस में चल रहे संकट के बीच गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से मिलने (Siddu will meet CM Channi) चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री जी ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए दोपहर तीन बजे मैं चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन पहुंच रहा हूं। किसी भी तरह की चर्चा के लिए उनका स्वागत है।
सिद्धू चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। वैसे सिद्धू जहां पंजाब के मुद्दों की दुहाई देते हुए अपने फैसलों पर अडिग नजर आ रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी सुलह का समर्थन करते हुए यह साफ कर दिया है कि वे भी पंजाब के मुद्दों को लेकर जनता के प्रति वचनबद्ध हैं।
Siddu will meet CM Channi
MUST READ: 27th New Chief of Air Staff VR Chaudhari जानिए नए वायुसेना चीफ की खासियतें
पंजाब की जनता के प्रति जवाबदेह- सीएम चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने बुधवार को सिद्धू से फोन पर बातचीत के बाद सब कुछ ठीक हो जाने की उम्मीद तो जताई है लेकिन सिद्धू (Siddu will meet CM Channi) जिन मुद्दों पर अड़े हैं, उनके समान ही वह भी पंजाब की जनता के प्रति जवाबदेह हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि “सिद्धू ने दागी नेताओं और दागी अफसरों खासकर डीजीपी और एजी की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। उनकी तरह ही मैं खुद भी रेत, शराब और ड्रग माफिया के खिलाफ हूं।”
चन्नी ने आगे कहा कि “मैं भी पंजाब के मुद्दों को लेकर जनता के प्रति वचनबद्ध हूं। मैंने पहले दिन ही साफ कर दिया था कि माफिया के लोग किसी भी काम के लिए मुझसे न मिलें। मेरा जितना कार्यकाल है, उसे मैं जनता से किए वादे पूरे करने में लगाऊंगा। पंजाब मेरे लिए भी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगा।”
Must Read:- अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा : Capt Amarinder Singh
Connact With Us: Twitter Facebook