Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding Date: हाल ही में हुई अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी के बाद अगले कुछ महीनों में बॉलीवुड में अब एक और कपल की शहनाई बजने वाली है। बता दें, इन दिनों बी टाउन में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की लव स्टोरी की चर्चा हर तरफ छाई हुई है। एक-दूसरे के प्यार में दीवाने इस कपल ने कभी खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात तो नहीं की है, लेकिन कभी इंकार भी नहीं किया है। अब खबर आ रही है कि ये दोनों जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में अब ज्यादा वक्त नहीं है।
आपको बता दें, हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा ने कॉफी विद करण (Koffee with Karan) चैट शो में एक दूसरे को डेट करने को लेकर कुछ हिंट भी दिए थे। करण जौहर (Karan Johar) से बात करते हुए दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर डिप्लोमेटिक जवाब दिया था। उन्होंने इस बात के संकेत जरुर दिए थे कि वो एक-दूसरे से शादी के लिए तैयार हैं।
Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding Date.
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अगले साल शादी करने के लिए तैयार हैं। बता दें, दोनों अप्रैल 2023 में शादी कर सकते हैं। ऐसी भी चर्चा है कि उनकी शादी कोई शाही फंक्शन न होकर साधारण सी रजिस्टर्ड मैरिज ही होगी। ये शादी दिल्ली में होगी। इस शादी में सिर्फ सिद्धार्थ-कियारा के रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे।
Perfect Jodi!! Omg paps reaction 😍❤️🧿 [#SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara] pic.twitter.com/d0sxtvYZcN
— 𝗬𝗢𝗗𝗛𝗔 (ᴹʳ.&ᴹʳˢ.ᴹᵃˡʰᵒᵗʳᵃ ) (@loveSidkiara1) October 10, 2022
साथ ही बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कपल के तौर पर दिखाई दिए थे। कहा जाता है कि इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और शूटिंग के अंत तक दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे। दोनों के रिश्ते की चर्चा लंबे समय से मीडिया में बनी हुई है।
इन्होंने कभी इस पर खुल कर बात तो नहीं की लेकिन पार्टीज़ में अक्सर साथ देखे जाने पर रिलेशनशिप पर हिंट जरूर दिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी उनके फैंस के लिए बड़ी ट्रीट साबित हो सकती है।