Hindi News / Live Update / Sonakshi Sinha Went On Her Third Honeymoon Two Months Before Marriage Showered Love On Husband Zaheer Like This

शादी के दो महीने बाद भी ड्रीम लाइफ जी रहे जहीर-सोनाक्षी, फिर पहुँचे हनीमून मनाने

शादी के दो महीने बाद भी ड्रीम लाइफ जी रहे जहीर-सोनाक्षी, फिर पहुँचे हनीमून मनाने|Zaheer-Sonakshi are living a dream life even after two months of marriage, they went again for honeymoon

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),sonakshi-zahir honeymoon:जहीर और सोनाक्षी अब एक बंधन में बंध चुकें है । शादी के दो महीने बाद भी इन दोनों पर प्यार का रंग चढ़ा हुआ है। शादी के बाद जहीर और सोनाक्षी चर्चाओं में आ गए हैं ।शादी के दो महीने बाद भी उनका हनीमून पीरियड खत्म नहीं हो रहा है। ऐसे में एक बार फिर से सोनाक्षी और जहिर हनीमून पर गए। हनीमून पर जाते ही दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर लोगों को इसकी जानकारी दी। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जून को घर पर ही शादी की थी।दरअसल, इस कपल ने सिविल मैरिज की है।

  • सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रेंड
  •  सोनाक्षी-जहीर पर छाया प्यार का रंग

फेमस इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा के पति Ankit Kalra का 29 साल की उम्र में हुआ निधन, कुछ ही महीनों पहले रचाई थी शादी

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

sonakshi

सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रेंड

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पर प्यार का रंग कुछ इस तरह चढ़ा है कि शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर प्यारी भरी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जो फैंस के मन को काफी लुभा रही हैं, इतना ही नहीं उनके फैंस इंतज़ार करते हैं की इस कपल की अगली तस्वीर कब सोशल मीडिया पर आएगी। जहीर ने कुछ दिनों पहले इस बात का सिग्नल दिया था कि वो एक बार फिर से हनीमून पर जाने वाले हैं , फिर उसके कुछ समय बाद ही जहीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने वेकेशन की एक झलक भी फैंस के लिए शेयर की । दरअसल इन फोटोज में कपल विदेशों की सड़कों पर घूमते हुए एंजॉय कर रहा है। फोटो देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो न्यूयॉर्क की सड़के हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी-जहीर पर छाया प्यार का रंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि अपने पहले हनीमून पर जाने के बाद अपनी वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए सोनाक्षी और जहीर फिलीपींस भी गए थे। दोनों की पूल फोटो काफी वायरल हुई थी।उसके बाद भी वो लगातार कहीं ना खिन घूमने जाते रहे हैं। इन दिनों दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर लोगों के दिलों पर राज कर कर रहे हैं ।

सलीम की हेलेन से शादी के बाद पहली पत्नी सलमा का था ऐसा रिएक्शन, Arbaaz Khan ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

 

Tags:

India newssonakshi sinhaSonakshi Sinha zaheer iqbalSonakshi-ZaheerZaheer Iqbal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue