इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद रील हीरो नहीं रियल हीरो है। इस बात को उनकी जनता के प्रति सेवा भाव सार्थक भी करता है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर ‘मसीहा’ बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मदद का अपना कारवां जारी रखा है। आज भी वे अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
अब हाल ही में उन्होंने थाईलैंड में फंसे एक भारतीय को स्वदेश लौटने में मदद की। बता दें कि सोनू ने उस व्यक्ति को हवाई जहाज का टिकट भेजा और उसके भारत आने की व्यवस्था की।
दरअसल एक ट्वीटर यूजर साहिल खान ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। दरअसल यह सब तब शुरू हुआ जब 11 जून को साहिल खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं थाईलैंड में फंस गया हूं और यहां से निकलने का कोई विकल्प नहीं है। सोनू सर, मैं आपसे मदद करने का अनुरोध करता हूं।’ इस ट्वीट का जवाब सोनू सूद ने केवल एक दिन में दिया और कहा कि वह उन्हें टिकट भेजने वाले हैं। सोनू ने लिखा, ‘मैं आपको टिकट भेज रहा हूं। आपके परिवार से मिलने का समय आ गया है।
बता दें कि साहिल ने सोनू सूद के इसी जवाब का स्क्रीनशॉट शेयर कर एक्टर को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया। उसने लिखा, बहुत बहुत धन्यवाद सोनू सूद सर और आपकी टीम को यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। सोनू ने अपना काम बहुत सक्रियता से किया और दो दिन बाद साहिल अपने देश भारत वापस आ गया। साहिल ने सोनू का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वहीं सोनू सूद ने भी साहिल खान का एक वीडियो शेयर कर उन्हें एक प्यारा सा मैसेज भेजा है।
साहिल ने सोनू सूद को टैग कर लिखा, ‘आखिरकार मैं भारत पहुंच गया. मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। मैं हमेशा आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करूंगा। जो आपने इन दिनों मेरे लिए किया, वह कोई नहीं करता। आप असली हीरो हैं। साहिल के इस वीडियो पर सोनू ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हिंदुस्तानी भाई हो हमारे, वापस हिंदुस्तान तो लाना ही था। बता दें कि सोनू के इस काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
वहीं इस बीच लोग उस कारण को जानने के इच्छुक थे, जिसके कारण साहिल पूर्वी एशियाई देश में फंस गए थे। इस पर साहिल ने जवाब दिया कि उनके साथ नौकरी के नाम पर धोखा किया गया और उनका पासपोर्ट भी ले लिया गया। उसने कहा, ‘मेरा पासपोर्ट ले लिया गया है और अब उनकी अनुमति के बिना मैं परिसर से बाहर नहीं जा सकता हूं। इंटरनेट कनेक्टिविटी भी नहीं है। सोनू सूद की वजह से मैं उस जाल से बाहर निकल पाया।’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), CG High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Winter Schedule: विंटर सीजन में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए…
Kandmool Benefits In Diabetes: कंदमूल फल को आप सलाद में डालकर या सादा खाकर भी सेवन…