इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sooryavanshi से पहला गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसका टाइटर है- आईला रे आईला (Aila Re Aila)। इस गाने में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के तीनों अफसर साथ आए हैं- सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी। अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह पर फिल्माया यह गाना एक दिवाली धमाका है, जो आपको भी पैर थिरकाने पर मजबूर करेगा। इस गाने को दलेर मेहंदी ने गाया है।
संगीत दिया है तनिष्क बागची ने और गीत शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। जबकि हम इस ट्रैक के साथ पार्टी करने के लिए तैयार हैं, इस गाने में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह को एक साथ देखना फिल्म के लिए उत्साह को बढ़ा रहा है। ये गाना एक पार्टी एंथम है। कोई शक नहीं कि फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पर फिल्माया एक रोमांटिक गाना भी जल्द ही रिलीज किया जाना है। फिल्म सेंसर बोर्ड से जीरो कट्स के साथ पास हो चुकी है।
Aila Re Aila song
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को व/अ सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म का रन टाइम 145 मिनट है। फिल्म 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रमोशन शुरू फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जा चुका है। बीते दिन, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह के टीवी शो ‘द बिग पिक्चर’ के मंच पर पहुंचे थे।
Sooryavanshi का यह गाना अक्षय कुमार की ही पुरानी फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के गाने आईला रे आईला का रिक्रिएशन है। अक्षय कुमार और राजपाल यादव पर फिल्माया वह गाना चार्टबस्टर रहा था। बॉक्स आफिस धमाका सूर्यवंशी एक ऐसी फिल्म साबित हो सकती है, जो बड़ी संख्या में दर्शकों को बड़ी स्क्रीन तक लाएगी। धमाकेदार एक्शन, स्टंट और स्कारकास्ट से सजी अक्षय कुमार की इस फिल्म से बॉक्स आफिस को भी काफी उम्मीदें हैं। सिंघम और सिंबा के बाद, यह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म है।
Also Rread : Aryan Khan के Advocate Amit Desai का यहां देखिए पूरा वीडियो
Also Read : Bhumi Pednekar को एयरपोर्ट पर किया स्पॉट, यहां देखिए पूरा वीडियो