इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shehnaaz Gill ने हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए अपना गाना तू यहीं है (Tu yaheen hain) Song लॉन्च किया है। इस गाने में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन पलों की क्लिप्स के साथ बनाया है जो उन्होनें बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ बिताया था।
इस गाने को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। रिलीज होते ही गाने ने अपना धमाल दिखा दिया हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। लेकिन इस गाने के कारण शहनाज कौर गिल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।
Tu yaheen hain Song
दरअसल सिद्धार्थ के फैंस कह रहे हैं कि सिड का नाम लेकर शहनाज खुद को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। फैंस का कहना है कि शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने का पूरा अधिकार है, पर हर जगह खुद को दिखाना उनके नाम का सहारा लेकर यह गलत है। फैंस शहनाज से इतना गुस्सा हैं कि ट्विटर (Twitter) पर #stopusingsidharthshukla ट्रेंड करा रहे हैं।
A musical tribute was all fine with me until they used his body double! I just lost it all then. And then such beautiful promotions in the name of tribute, made it even worse. Earning and promoting self in his name isnt a tribute!
STOP USING SIDHARTH SHUKLA
— Ankita ~ Sidharth's Heart Forever ☆ (@Anki_SidHeart) October 30, 2021
शहनाज के साथ फैंस एक्टर अमित टंडन को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं, जिन्होंने सिद्धार्थ के गाने दिल को करार आया के कवर सॉन्ग की घोषणा की है। सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर शहनाज के प्रति सहानुभूति अदा करने वाले फैंस अब शहनाज गिल पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। शहनाज के बचाने के लिए अली गोनी भी सामने आए हैं। सिड के फैंस का शहनाज के खिलाफ ट्वीट देख अली गोनी (Aly Goni) ने ट्वीट कर लिखा दोस्तों यह सब बंद कर दो। उसे सिड को Tribute देने का पूरा हक है।
Stop it guys seriously 🙏🏼 https://t.co/bCPBMrAQ2U
— Aly Goni (@AlyGoni) October 30, 2021
Also Read: Tu yaheen hain Song सिडनाज की खूबसूरत यादों से संजोया गया है सांग
Connect With Us: Twitter Facebook