ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Stree 2 Review: सर कटा का आतंक डराएगा राजकुमार की कॉमेडी हंसाएंगी, श्रद्धा कपूर का कमबैक सभी को छूटेगी पीछे

Stree 2 Review: सर कटा का आतंक डराएगा राजकुमार की कॉमेडी हंसाएंगी, श्रद्धा कपूर का कमबैक सभी को छूटेगी पीछे

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 15, 2024, 8:24 am IST
ADVERTISEMENT
Stree 2 Review: सर कटा का आतंक डराएगा राजकुमार की कॉमेडी हंसाएंगी, श्रद्धा कपूर का कमबैक सभी को छूटेगी पीछे

Stree 2 Review

India News (इंडिया न्यूज), Stree 2राजकुमार राय, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की शानदार फिल्म स्त्री 2 सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है। वही यह फिल्म 15 अगस्त के खास मौके पर रिलीज हो रही है, लेकिन मेर्क्स ने भारी कंपटीशन को देखते हुए 14 अगस्त की रात 9:30 बजे ही इसे रिलीज कर दिया स्त्री 2 के बारे में बताएं तो ये फिल्म 2018 की स्त्री का सीक्वल है। पहली फिल्म के अंदर स्त्री के आतंक को देखा जाता है। वहीं दूसरी फिल्म पूरी तरीके से सर कटा की कहानी को दिखाती है। जो एक अलग और मजेदार कहानी का तड़का है।

फिल्म को देखते हुए जितनी कहानी आपको पसंद आएगी शायद उतना ही आप डर भी जाएंगे क्योंकि कॉमेडी के साथ-साथ इसमें डर का आतंक भी देखने को मिलता है। ऐसे में आज की खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे की फिल्म कैसी थी। उसका निर्देशन कैसा था और स्टार कास्ट के अलावा फिल्म में और क्या-क्या अच्छा था।

  • कैसी है स्त्री 2?
  • ये चीज सिनेमा घर आने पर करेगी मजबूर

कैसी है फिल्म?

फिल्म की बात करें तो फिल्म शानदार है। पहले पार्ट स्त्री के बाद इसका सीक्वेंस स्त्री 2 हर किसी को हैरान करने के लिए काफी है। पहले पार्ट में देखा गया था कि स्त्री कैसे गांव वालों के बीच आतंक का विषय है और स्त्री को अपने से दूर रखने के लिए लोग अपने घरों के बाहर ओ स्त्री कल आना की बोर्ड लगा के रखते हैं लेकिन उसे स्त्री का आतंक खत्म होता है और सभी शांति से रहते हैं लेकिन अब इस पार्ट में स्त्री नहीं बल्कि सर काटे के आतंक को देखा जाएगा।

जो कहानी के माध्यम से किसी भी इंसान को जोड़े रखने के लिए काफी है। फिल्म को शानदार इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसकी कहानी के साथ-साथ कॉमेडी टाइमिंग और स्टार कास्ट के काम में अच्छी साझेदारी को दिखाया गया है। Stree 2 Review

दुनिया के इन मुस्लिम देशों में हिंदू मंदिर है मौजूद, सनातन के मिलते सबूत

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी की बात करें तो उसमें शानदार कैमियो देखने को मिलते हैं। बिना कोई स्पॉयलर दिए अगर बताएं तो स्त्री 2 में सर कटे के आतंक को दिखाया जाएगा आखिर यह सर कटा कौन है। तो इसका रहस्य भी खुलता है, जिसमें पता चलता है कि सर कटा स्त्री का प्रेमी था।

जिसकी हत्या स्त्री ने ही की थी। जो कि अब एक खतरनाक आत्मा बन गया है और सभी महिलाओं को मारना चाहता है लेकिन केवल उन्हीं महिलाओं को जो आधुनिक सोच रखती है। इसके अलावा फिल्म में आपको एक ऐसा यूनिवर्स देखने को मिलेगा जो आपके लिए काफी खास रहने वाला है। आप अपनी हंसी तो रोक नहीं पाएंगे लेकिन डर पर भी काबू नहीं होगा, क्योंकि सर कटा आपको हर मोड़ पर आकर डराएगा।

स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस Stree 2 Review

स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की बात करें तो हर एक कैरेक्टर ने अपनी किरदार को जिया है। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राय, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी की साझेदारी काफी शानदार लगते हैं। इसके अलावा बाकी कैरेक्टर्स भी काफी बेहतरीन तरीके से अपने काम को निभा रहे हैं, लेकिन सबसे शानदार है राजकुमार राय की कॉमेडी टाइमिंग उसके अलावा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी साझेदारी किसी को भी अपनी कुर्सी से उठने के लिए काफी है। हमेशा की तरह पंकज त्रिपाठी शानदार रहे और उन्होंने अपनी सूझबूझ से और अपनी किरदार से सभी को बंधे रखा।

इन 5 कारणों से भारत में बढ़े तलाक, कहीं आपके रिश्ते में तो नहीं छुपी ये बात

श्रद्धा कपूर का कमबैक

स्त्री 2 के माध्यम से श्रद्धा कपूर का कमबैक सभी के लिए एक गिफ्ट से कम नहीं था और श्रद्धा कपूर के फैंस यह सच मानेंगे कि इतना लंबा इंतजार अच्छा रहा क्योंकि स्त्री 2 के माध्यम से श्रद्धा ने सभी को सरप्राइज दिया है और अपने प्यारे लोग से सभी को अपना और भी बड़ा फैन बना दिया है।

क्या था फिल्म में अच्छा? Stree 2 Review

  • फिल्म डरावनी होने के साथ फनी भी है।
  • राजकुमार राय का इमेजिनेशन काफी बेहतरीन लगता है।
  • हॉरर यूनिवर्स लगातार बेहतर होता जा रहा है।
  • कैमरा एंगल्स का काम काफी बेहतरीन लगता है।
  • फिल्म के गाने कहानी को काफी अच्छे से कंप्लीमेंट करते हैं।
  • सेंट में कैमियो हर मोड़ पर सरप्राइज देते हैं।

फिल्म में दिखी ये कमी

  • सर कटे के वीएफएक्स को सही तरीके से ब्लेड नहीं किया गया।
  • सेट अच्छे थे लेकिन उन पर और भी अच्छा काम किया जा सकता था।Stree 2 Review

विदेश Iran ने तैयार किया पूरा प्लान, इस रिपोर्ट ने उड़ाई Israel के आंखों की नींद

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaShraddha Kapoor Stree 2stree 2today india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT