ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Rajasthan: पंजाब में कांग्रेस की मजबूत रणनीति , इस दिग्गज को गुरुदासपुर से मिल सकता है टिकट

Rajasthan: पंजाब में कांग्रेस की मजबूत रणनीति , इस दिग्गज को गुरुदासपुर से मिल सकता है टिकट

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : April 4, 2024, 4:18 pm IST
ADVERTISEMENT
Rajasthan: पंजाब में कांग्रेस की मजबूत रणनीति , इस दिग्गज को गुरुदासपुर से मिल सकता है टिकट

Sukhjinder Singh Randhawa- Congress

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan:अजीत मेंदोला, राजस्थान के प्रदेश प्रभारी पार्टी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा जल्द ही पंजाब की राजनीति में वापस लौट सकते है। सूत्रों की माने तो पार्टी रंधावा को गुरदासपुर से चुनाव लड़ा सकती है। पंजाब में कांग्रेस अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। कई प्रमुख नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, जिसके चलते स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है।

टूट का दौर पार्टी में शुरू

दो साल पहले विधानसभा चुनाव के समय पार्टी में जो टूट का दौर शुरू हुआ वह अभी तक जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद ,सुनील जाखड़ का पार्टी छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका था। वहीं सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पार्टी छोड़ना चौंकाने वाला था। अब तीन बार के सांसद रवनीत को बीजेपी ने लुधियाना से टिकट दे दिया है।

जाति प्रमाण पत्र मामले में सांसद नवनीत राणा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, बॉम्बे HC का फैसला रद्द

कांग्रेस के गढ़ में ,बीजेपी ने दिया मजबूत प्रत्याशी

इसी तरह बीजेपी ने अमरेंद्र सिंह की पत्नी परनीत कौर को पटियाला से उम्मीदवार बना दिया है। कांग्रेस के गढ़ समझे जाने वाली सीट पर बीजेपी ने मजबूत प्रत्याशी दे दिया है। वहीं जालंधर से आप सांसद सुशील रिंकू को उम्मीदवार बनाया है। जानकार मान रहे हैं कि बीजेपी पटियाला,लुधियाना,गुरदासपुर,अमृतसर,होशियारपुर,जालंधर जैसी सीटों पर मजबूत दिख रही है।

कांग्रेस की संकट बढ़ी

कांग्रेस का संकट यह है इन प्रमुख नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का क्रिकेट कमेंट्री में वापस लौटने से पार्टी बिखर सी गई है। अब ले दे कर प्रदेश अध्यक्ष राजा अमरेंद्र बराड़ और विधायक दल नेता प्रताप सिंह बाजवा के साथ मनीष तिवारी ही बड़े नेता रह गए हैं।  वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी का कोई विशेष आधार नहीं है, पार्टी उन्हें होशियारपुर से टिकट दे सकती है।

PM Modi Jamui Rally: जो लोग गरीब युवा से जमीन लिखवा…., जमुई में विपक्ष पर जमकर बोले पीएम मोदी

रंधावा की वापसी पार्टी को बना सकती है मजबुत

इस हालात में अगर रंधावा पंजाब कांग्रेस की राजनीति में वापस लौटते हैं तो पार्टी को ताकत मिलेगी। पंजाब में   अंतिम चरण में चुनाव 1 जून को है। वहीं राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो जायेगी। समझा जाता है कि इसके बाद रंधावा एक बार फिर पंजाब में सक्रिय हो सकते हैं, रंधावा पंजाब कांग्रेस में सबसे वरिष्ठ हैं। वहीं पार्टी से अमरेंद्र सिंह को हटाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया था। जबकि सिद्धू और पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने चन्नी को मौका दिलवाया था।

Gourav Vallabh: कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता ने थामा बीजेपी का दामन, इस बात पर जताई थी नाराजगी

पार्टी के अंदर रंधावा मजबूत चेहरा

रंधावा और बाजवा दोनों गुरदासपुर से सक्रिय राजनीति करते है। ऐसे संकेत हैं कि बाजवा खुद को प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रखना चाहते है,इसलिए इस बार वह लोकसभा का चुनाव नहीं लडेंगे। ऐसे में पार्टी के अंदर रंधावा ही मजबूत चेहरा रह जाते हैं। ऐसे संकेत हैं कि बीजेपी की गढ़ समझे जाने वाली सीट पर कांग्रेस रंधावा को चुनावी मैदान में उतार सकती है। सांसद मनीष तिवारीवैसे तो टिकट चंडीगढ़ से चाहते हैं। अब देखना होगा पार्टी इस बार उनकी मांग मानती है या नहीं।

Tags:

CongressIndia newsIndia News in HindiPolitics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, टीडीएस प्रणाली को खत्म करने की भाजपा नेता की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, टीडीएस प्रणाली को खत्म करने की भाजपा नेता की याचिका खारिज
Himachal Weather Report: भारी स्नोफॉल से सेब की फसलों पर बढ़ा खतरा! बदलते मौसम ने बढ़ाई बागबानों की चिंता  India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Report:  हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम के अप्रत्याशित बदलाव से सेब बागबानों की चिंता बढ़ गई है। बढ़ते तापमान के कारण सेब के पौधों में समय से पहले ही कोंपलें फूटने लगी हैं, जो कि फसल के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, जब सेब के पौधे पर कोंपलें जल्दी फूटती हैं, तो पौधा तनाव में आ जाता है और बीमारियों से लड़ने की उसकी क्षमता कम हो जाती है।  डॉ. एसपी भारद्वाज ने बताया   इस मौसम में तापमान सामान्य से अधिक बढ़ चुका है, जिससे पहले से ही मार्च में कोंपलें फूटने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। विशेषकर शिमला के ठियोग, कोटखाई और मंडी के निचले क्षेत्रों में इस समस्या ने गंभीर रूप लिया है। इसके परिणामस्वरूप, पौधों में चिलिंग आवर्स (सर्दी की आवश्यक अवधि) की प्रक्रिया भी टूट रही है, जो सेब की सही वृद्धि के लिए जरूरी होती है।  बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज के अनुसार, इस स्थिति में पौधों में रस का संचार तेज हो जाता है, जिससे कोंपलें जल्दी अंकुरित होती हैं, जो बाद में मृत हो सकती हैं। यह स्थिति सेब की गुणवत्ता और पैदावार को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने बागबानों को सलाह दी है कि वे सेब के पौधों की प्रूनिंग और तौलियों से छेड़छाड़ से बचें।  IMD डिपार्टमेंट का मानना है   मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे सेब के पौधे सुप्तावस्था में चले जाएंगे और चिलिंग आवर्स की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है। इस गिरावट से सेब की फसल को कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, इन अनियमित मौसम परिस्थितियों ने हिमाचल प्रदेश के सेब बागबानों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, और उन्हें उम्मीद है कि मौसम की स्थिति जल्द सामान्य होगी।
Himachal Weather Report: भारी स्नोफॉल से सेब की फसलों पर बढ़ा खतरा! बदलते मौसम ने बढ़ाई बागबानों की चिंता India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम के अप्रत्याशित बदलाव से सेब बागबानों की चिंता बढ़ गई है। बढ़ते तापमान के कारण सेब के पौधों में समय से पहले ही कोंपलें फूटने लगी हैं, जो कि फसल के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, जब सेब के पौधे पर कोंपलें जल्दी फूटती हैं, तो पौधा तनाव में आ जाता है और बीमारियों से लड़ने की उसकी क्षमता कम हो जाती है। डॉ. एसपी भारद्वाज ने बताया इस मौसम में तापमान सामान्य से अधिक बढ़ चुका है, जिससे पहले से ही मार्च में कोंपलें फूटने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। विशेषकर शिमला के ठियोग, कोटखाई और मंडी के निचले क्षेत्रों में इस समस्या ने गंभीर रूप लिया है। इसके परिणामस्वरूप, पौधों में चिलिंग आवर्स (सर्दी की आवश्यक अवधि) की प्रक्रिया भी टूट रही है, जो सेब की सही वृद्धि के लिए जरूरी होती है। बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज के अनुसार, इस स्थिति में पौधों में रस का संचार तेज हो जाता है, जिससे कोंपलें जल्दी अंकुरित होती हैं, जो बाद में मृत हो सकती हैं। यह स्थिति सेब की गुणवत्ता और पैदावार को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने बागबानों को सलाह दी है कि वे सेब के पौधों की प्रूनिंग और तौलियों से छेड़छाड़ से बचें। IMD डिपार्टमेंट का मानना है मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे सेब के पौधे सुप्तावस्था में चले जाएंगे और चिलिंग आवर्स की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है। इस गिरावट से सेब की फसल को कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, इन अनियमित मौसम परिस्थितियों ने हिमाचल प्रदेश के सेब बागबानों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, और उन्हें उम्मीद है कि मौसम की स्थिति जल्द सामान्य होगी।
सर्दियों में दर्द से फटने लगा है सिर, नही कर पा रहे बरदाश, कर लें ये उपाय, जिना होगा आसान!
सर्दियों में दर्द से फटने लगा है सिर, नही कर पा रहे बरदाश, कर लें ये उपाय, जिना होगा आसान!
हत्या या आत्महत्या… नेशनल कबड्डी खिलाड़ी बहनों की कैसे हुई मौत? पुलिस को बिन बताए परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
हत्या या आत्महत्या… नेशनल कबड्डी खिलाड़ी बहनों की कैसे हुई मौत? पुलिस को बिन बताए परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान
बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान
ADVERTISEMENT