इंडिया न्यूज, मुंबई:
Student of the Year completed 9 years: स्टूडेंट ऑफ द ईयर में 19 अक्टूबर 2012 में बीटाउन में एक साथ तीन कलाकारों का डेब्यू हुआ था। स्टूडेंट ऑफ द ईयर को आज रिलीज हुए पूरे नौ साल हो गए। अलिया भट्ट( Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ऋषि कपूर, रोनित रॉय, गौतमी कपूर, साहिल आनंद, सना सईद और फरीदा जलाल जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल निभाया था। इस फिल्म के साथ वरुण, आलिया और सिद्धार्थ को फिल्म इंडस्ट्री में 9 साल पूरे हो गए है।
इस फिल्म में कॉलेज लाइफ, पैपी सॉन्ग, इमोशन, ड्रामा और लव टाइगिल था। इस फिल्म के बाद भी आलिया, वरुण और सिद्धार्थ अलग-अलग फिल्मों में साथ नजर आए। फैंस इनकी आन स्क्रीन जोड़ी को देखना बहुत पसंद करते हैं। वहीं करण जौहर ने फिल्म के नौ साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल नोट लिखा है कि अक्टूबर बस उपहारों से भरा है जो देते रहते हैं और SOTY ऐसा ही है। मेरे सबसे कीमती उपहार ये तीन छात्र रहे हैं जो अब सुपरस्टार है जो सिनेमा के क्षेत्र में अपना बेस्ट दे रहे हैं। इससे गर्व की बात कोई नहीं है क्योंकि ये वो फिल्म है जिसने सब शुरू किया है।
Student of the Year completed 9 years
Read More: Kartik Aaryan की Dhamaka का सस्पेंस थ्रिलर से फुल ट्रेलर हुआ रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook