Hindi News / Live Update / Sudan Paramilitary Forces Claim Control Of Presidential Palace In Khartoum Us Asks To Stop Fighting Immediately

Sudan: खार्तूम में अर्धसैनिक बल ने राष्ट्रपति भवन के नियंत्रण का किया दावा, अमेरिका ने लड़ाई को तुरंत बंद करने को कहा

इंडिया न्यूज: सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बल और देश की सेना के बीच कई दिनों से जारी तनाव के बाद गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी हेडक्वार्टर के पास गोलीबारी हो रही है। बागी पैरामिलिट्री फोर्स ने राजधानी खार्तूम के एयरपोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज: सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बल और देश की सेना के बीच कई दिनों से जारी तनाव के बाद गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी हेडक्वार्टर के पास गोलीबारी हो रही है। बागी पैरामिलिट्री फोर्स ने राजधानी खार्तूम के एयरपोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लेने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सूडान की आर्मी ने कहा है कि RSF ने मिलिट्री के हेडक्वार्टर पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसके बाद लड़ाई शुरू हुई। वहीं, सूडान में लगातार बिगड़ते हालातों के बीच भारत सरकार ने वहां रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है।

  • अमेरिका ने लड़ाई को तुरंत बंद करने को कहा
  • RSF ने मिलिट्री के हेडक्वार्टर पर कब्जा करने की कोशिश की
  • भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

सेना देश की सुरक्षा के लिए निभा रही है अपना कर्तव्य

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

समाचार एजेंसी एएफपी ने सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दल्लाह के हवाले से कहा, ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के लड़ाकों ने खार्तूम और सूडान के आसपास अन्य जगहों पर सेना के कई शिविरों पर हमला किया। झड़पें जारी हैं और सेना देश की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभा रही है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी भी प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कह रही है कि उत्तरी शहर मेरोव में गोलीबारी हुई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अलाराबिया टीवी वहां एक सैन्य शिविर से उठते धुएं की तस्वीरें प्रसारित कर रहा है।
सेना ने अक्तूबर 2021 में किया था तख्तापलट 
चीन नियंत्रित समाचार चैनल सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएसएफ की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि खार्तूम हवाई अड्डे पर नियंत्रण का दावा करने के बाद उसने राजधानी खार्तूम में राष्ट्रपति भवन को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया है। सेना ने अक्तूबर 2021 में तख्तापलट किया था। तबसे वह संप्रभुता परिषद के जरिए देश को चला रही है। आरएसएफ की कमान परिषद के उपाध्यक्ष जनरल मोहम्मद हमदान डागालो के पास है। जबकि, सेना का नेतृत्व जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान कर रहे हैं, जो संप्रभु परिषद के प्रमुख हैं।
भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की दी सलाह
खार्तूम में बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और घर के अंदर रहने की सलाह दी। एक ट्वीट में, मिशन ने भारतीयों से शांत रहने और अपडेट की प्रतीक्षा करने का भी आग्रह किया।  भारतीय मिशन ने ट्वीट किया, सभी भारतीयों को नोटिस। गोलीबारी और झड़पों की खबरों को देखते हुए सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलना बंद करने की सलाह दी जाती है। कृपया शांत रहें और अपडेट का इंतजार करें।

 

रूस ने दोनों पक्षों से सीजफायर की अपील की 
अमेरिका ने सूडान में आर्मी और RSF के बीच हो रही लड़ाई को तुरंत बंद करने को कहा है। अमेरिका के राजदूत ने सोशल मीडिया पर लिखा है, मैं मिलिट्री के सभी सीनियर लीडर्स से अपील करता हूं कि वो लड़ाई को तुरंत रोकें। उन्होंने कहा कि खार्तूम में सुबह से गोलीबारी हो रही है, इस बीच उन्होंने अमेरिकी दूतावास में पनाह ली हुई है। वहीं रूस ने भी दोनों पक्षों से सीजफायर की अपील की है।

 

Tags:

World Hindi NewsWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue