Hindi News / Live Update / Sudhir Suri Murder Case Family Put Forward 4 Demands For Postmortem Of Sudhir Suri Sought Martyr Status

सुधीर सूरी हत्याकांड:सुधीर सूरी के पोस्टमार्टम के लिए परिवार ने सामने रखीं 4 मांगे, मांगा शहीद का दर्ज़ा

अमृतसर/पंजाब:-सुधीर सूरी हत्याकांड के बाद अब परिवार के लोगों ने पोस्टमॉर्टेम को लेकर सरकार के सामने 4 मांग रखी है. इनमें सूरी को शहीद का दर्जा देने, हत्याकांड की CBI जांच, एसीपी नॉर्थ और 2 SHO को सस्पेंड करने की मांग की गई है. पंजाब में सुधीर सूरी की दर्दनाक हत्या के बाद तनाव की […]

BY: Garima Srivastav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

अमृतसर/पंजाब:-सुधीर सूरी हत्याकांड के बाद अब परिवार के लोगों ने पोस्टमॉर्टेम को लेकर सरकार के सामने 4 मांग रखी है. इनमें सूरी को शहीद का दर्जा देने, हत्याकांड की CBI जांच, एसीपी नॉर्थ और 2 SHO को सस्पेंड करने की मांग की गई है. पंजाब में सुधीर सूरी की दर्दनाक हत्या के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, बाज़ार जबरन बंद कराये गए हैं, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पंजाब के अमृतसर में सुधीर सूरी हत्याकांड मामले में आज दिल्ली से सेंट्रल एजेंसियों के बड़े अधिकारी अमृतसर पहुँच रहे है. जिसमे इन अधिकारियों के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी।केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारी सुधीर सूरी के मर्डर के आरोपी सन्दीप सिंह उर्फ सन्नी से पूछताछ करेंगे।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

अमृतसर में शिवसेना नेता की हत्या

अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताते चलें कि सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे थे। भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चला दी. उन्‍हें गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. इस हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई है.

सुधीर सूरी शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं.इस हमले के दौरान उन पर दो से तीन गोलियां चलाई गई हैं. बताते चलें कि पिछले कुछ समय से सुधीर सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी, पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था जिसने ये बातें कबूली थीं.

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue