Hindi News / Live Update / T20 World Cup 2022 India Won The Match By 56 Runs Netherlands Surrendered In Front Of Akshar Ashwin

T20 World Cup 2022: भारत ने 56 रनों से जीता मैच, अक्षर-अश्विन के आगे नीदरलैंड्स ने किया सरेंडर

भारत ने अपने दूसरे मुकाबले  में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारियों के दमपर भारत ने इस मैच में 179 का स्कोर बनाया था. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 123 रन ही बना पाई. भारत की […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

भारत ने अपने दूसरे मुकाबले  में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारियों के दमपर भारत ने इस मैच में 179 का स्कोर बनाया था. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 123 रन ही बना पाई. भारत की ओर से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने कमाल की बॉलिंग की और नीदरलैंड्स को बांधे रखा.

अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 53, विराट कोहली ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इन धमाकेदार पारियों के दमपर टीम इंडिया ने 179 का स्कोर बनाया. वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो वह शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नज़र आई.

T20 World Cup 2022: भारत ने 56 रनों से जीता मैच, अक्षर-अश्विन के आगे नीदरलैंड्स ने किया सरेंडर

t20 world cup

भारत की तरफ से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले. जबकि भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह को भी 2-2 विकेट ही मिले. पहले स्पिनर्स और फिर तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की. अंत में नीदरलैंड्स 9 विकेट खोकर 123 रन बना पाई.

 

स्कोरबोर्ड-

भारत- 179/2 (20)
नीदरलैंड्स- 123/9 (20)

बता दें टीम इंडिया को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला झटका उप-कप्तान केएल के तौर पर लगा था। राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. तो वहीं दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर लगा था। रोहित 53 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा.

भारत ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बता दें टीम इंडिया भी सुपर-12 स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद अब भारत की नज़र सेमीफाइनल की ओर बढ़ने की है।

भारत की प्लेइंग-11:

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11:

 विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT