होम / Tamilnad Mercantile Bank Ltd का जल्द आएगा आईपीओ

Tamilnad Mercantile Bank Ltd का जल्द आएगा आईपीओ

India News Editor • LAST UPDATED : September 7, 2021, 10:29 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Tamilnad Mercantile Bank Ltd का जल्द ही आईपीओ आएगा। इसके लिए कंपनी ने सेबी में दस्तावेज जमा करवाए हैं। आईपीओ के जरिए1.58 करोड़ से अधिक नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत सिर्फ मौजूदा स्टेकहोल्डर और प्रमोटर 12,505 शेयर बेचेंगे। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और रइक कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे।

तूतीकोरिन के इस बैंक की आईपीओ से मिलने वाली आय का इस्तेमाल अपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करने की योजना है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लगभग 100 वर्षों के इतिहास के साथ देश में निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक इससे मिलने वाले फंड का इस्तेमाल अपनी टियर 1 कैपिटल को बढ़ाने और आगामी वर्षों में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगा। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की मौजूदगी गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में है। बैंक के पास लगभग 42 लाख कस्टमर्स हैं और इनमें से 85 प्रतिशत से अधिक तमिलनाडु में हैं।

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक का एनपीए 3.44 फीसदी था, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 के दौरान यह 3.62 फीसदी था। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान नेट एनपीए 1.98 फीसदी था. वहीं सके पिछले वित्त वर्ष यनी 2019-20 के दौरान यह 1.8 फीसदी था. हालांकि CASA रेश्यो में सुधार दिखा है और यह 2019-20 के 25.85 फीसदी की तुलना में 2020-21 में 28.52 फीसदी पर पहुंच गया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT