ADVERTISEMENT
होम / Live Update / दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवा बाधित, स्टेशनों पर लोग परेशान

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवा बाधित, स्टेशनों पर लोग परेशान

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : September 12, 2022, 12:35 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवा बाधित, स्टेशनों पर लोग परेशान

स्टशनों पर फंसे लोग.

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Train Service obstructed in Delhi metro Yellow line): दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए आज की सुबह काफी परेशान करने वाली रही, खासकर दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए। मेट्रो की येलो लाइन पर सुल्तानपुर से घिटोरनी स्टेशन के बीच ट्रेन चार घंटे तक नही चली। इस कारण दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों और गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली मेट्रो का ट्वीट

डीएमआरसी ने 12 सितम्बर कि सुबह 6:43 में ट्वीट करके बताया कि सुल्तानपुर-घिटोरनी के बीच परिचालन में थोड़ी दिक्कत है इसलिए दोनों स्टेशनों के बीच यात्रा सेवा में थोड़ा विलंब होगा। फिर सुबह 7:05 बजे मिनट पर डीएमआरसी ने बताया कि सुल्तानपुर-घिटोरनी के बीच ट्रेन सेवा बंद कर दी गई है। सुबह 8:33 मिनट पर मेट्रो ने बताया कि गुरुग्राम के एमजी रोड स्टेशन पर सुरक्षा कारणों की वजह से प्रवेश बंद कर दिया गया है। हालांकि एक घंटे के बाद एमजी रोड स्टेशन के सभी द्वारा खोल दिए गए.

सुबह 10 :12 मिनट पर सुल्तानपुर- घिटोरनी के बीच सेवाओं को सामान्य किया जा सका। यह खामी क्यों आई इसकी वजह मेट्रो की तरफ से नही बताई गई। हालांकि माना जा रहा की कुछ तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ.

यात्री हुए परेशान

रविवार के दिन भी सुल्तानपुर से क़ुतुब मीनार के बीच ट्रेन सेवाओं बाधित रही थी। सोमवार को ट्रेन बाधित होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर स्टेशनों का वीडियो और फोटो शेयर कर डीएमआरसी के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया। एक यात्री ने लिखा की “गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए दुर्लभ मंज़र, हज़ारो लोग मेट्रो स्टेशनों और सड़को पर फंसे है.”

पत्रकार रवि प्रकाश द्वारा शेयर किया गया वीडियो

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन 49 किलोमीटर लंबी है जिसमे 37 स्टेशन है। यह बाहरी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, केन्दीय दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ती है। इसमें कुल 8 इंटरचेंज स्टेशन है.

Tags:

Delhi Metrodelhi metro newsindian-womens-hockey-team-beat-australia-in-semi-finalsyellow lineदिल्ली मेट्रो

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT