Hindi News / Live Update / The Biggest Disclosure About Hera Pheri 3

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, 'राजू' का किरदार नहीं निभाएंगे कार्तिक आर्यन

(इंडिया न्यूज़, The biggest disclosure about ‘Hera Pheri 3’): हाल ही सनसनी की तरह ये खबर फैल गई थी ‘हेरा फेरी 3 ‘ में अक्षय कि जगह कार्तिक नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन ने हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है। इस बारे में अक्षय कुमार ने भी कुछ दिनों पहले ही बताया […]

BY: Divyanshi Bhadauria • UPDATED :
ADVERTISEMENT

(इंडिया न्यूज़, The biggest disclosure about ‘Hera Pheri 3’): हाल ही सनसनी की तरह ये खबर फैल गई थी ‘हेरा फेरी 3 ‘ में अक्षय कि जगह कार्तिक नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन ने हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है। इस बारे में अक्षय कुमार ने भी कुछ दिनों पहले ही बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद न आने की वजह से उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा चल रही थी कि अक्षय कुमार का रोल अब कार्तिक आर्यन प्ले करेंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है।

आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भले ही कार्तिक ‘हेरा फेरी 3’ में शामिल हो गए हो लेकिन वह अक्षय कुमार की जगह नहीं लेंगे। दावे के मुताबिक कथित तौर पर अक्षय का राजू वाला रोल फिल्म से हटा दिया गया है और कार्तिक अब इस फिल्म में बिलकुल नया किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, 'राजू' का किरदार नहीं निभाएंगे कार्तिक आर्यन

The biggest disclosure about ‘Hera Pheri 3’

गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी’ साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से अक्षय के करियर को नया मुकाम मिला था। इसके आइकॉनिक किरदार आज भी सभी को पसंद आते हैं। फिल्म की सफलता के बाद इसकी अगली कड़ी, ‘फिर हेरा फेरी’ जो साल 2006 में रिलीज हुई और पहले भाग की तरह इसका भी जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। अब फैंस इसके तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags:

Hera Pherihera pheri 3hera pheri 3 akshay kumarhera pheri 3 release datehera pheri 3 update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT