इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
The Kashmir Files Case : द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बवाल मचा हुआ है। यूजर्स इस फिल्म की टीम को प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा में आमंत्रित ना किये जाने पर कपिल शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं।
Also read: Radhe Shyam New Song Main Ishq Mein Hoon Out वीडियो में प्रभास और पूजा खूबसूरत सेटअप में बॉल डांस करते नजर आ रहे हैं
बॉम्बे हाई कोर्ट ने ‘द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) की रिलीज पर रोक लगाने की मांग से संबंधित याचिका खारिज कर दी है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘The Kashmir Files’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। याचिका खारिज होने के बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता एकदम साफ हो गया है।
Also read: Fardeen Khan Birthday कभी बढ़ते वजन को लेकर हुए थे ट्रोल
The Kashmir Files की कहानी नब्बे के दौर में घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के निष्कासन और इस दौर के राजनीतिक माहौल पर आधारित है। फिल्म The Kashmir Files में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं। Also read: First Look Of Kabza श्रिया सरन स्टारर मूवी सात भाषाओं में होगी रिलीज
बता दें, विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर (PIL) की गई थी, जिसमें फिल्म के कंटेंट को समुदाय विशेष के खिलाफ बताते हुए रिलीज रोकने की गुजारिश की गई थी। यह याचिका उत्तर प्रदेश के निवासी इंतजार हुसैन सैय्यद की ओर से दाखिल की गई थी।
Also read:Georgia’ s Bold Photoshoot: जब कैमरे के सामने बिना पैंट पहने गईं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड, इंटरनेट पर मच गया बवाल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube