Hindi News / Live Update / The Name Of Shahrukh Khans Film Pathan May Change Big Information Is Coming On This Day

बदल सकता है शाहरुख़ खान की फिल्म "पठान" का नाम! इस दिन आने वाली है बड़ी जानकारी

शाहरुख़ खान की फिल्म पठान विवादों में लगातार घिरी हुई है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर खूब सियासत भी चलती रही है, साथ ही फिल्म के नाम को लेकर भी लोगों ने कई तरह के सवाल उठाये हैं. इन सबके बीच फिल्म रिव्यू और बेबाक बोल के चलते विवादों में रहने वाले कमाल […]

BY: Garima Srivastav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

शाहरुख़ खान की फिल्म पठान विवादों में लगातार घिरी हुई है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर खूब सियासत भी चलती रही है, साथ ही फिल्म के नाम को लेकर भी लोगों ने कई तरह के सवाल उठाये हैं. इन सबके बीच फिल्म रिव्यू और बेबाक बोल के चलते विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिये कहा है कि मेकर्स और खुद शाहरुख़ खान फिल्म का नाम बदलने के बारे में सोच रहे हैं. इसे लेकर बड़ा फैसला सोमवार को यानि 2 जनवरी को सामने आ सकता है.

 

कमाल राशिद खान ने एक के बाद एक शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्वीट किये हैं साथ ही SRK फैंस को भी केआरके जवाब देते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कहा Poor SRK Fans आप लोगों की किस्मत में सिर्फ हार लिखी हुई है. 25 जनवरी को फिर हारोगे हारने के बाद रोना आएगा। रोते रोते मुझे गालियां देना, मैं ज़ोर ज़ोर से आपकी किस्मत पर हसूंगा।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1609073669283917826?s=20&t=PM1SDGjjSo71l8OrWtzvpA

शाहरुख खान लेंगे बड़ा एक्शन

ये बात भी सामने आई कि पठान विवाद के बीच शाहरुख खान केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं. केआरके ने अपने चैनल पर ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ का रिव्यू किया था.कमाल आर खान और विवादों का नाता काफी पुराना है. कुछ महीने पहले ही केआरके अपनी करतूतों के चलते जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. कमाल राशिद खान पर सलमान खान ने लीगल एक्शन लिया था. अब केआरके पर किंग खान बड़ा एक्शन ले सकते हैं. पठान के रिव्यु में दीपिका पर भी कटाक्ष किए थे जिसके बार किंग खान ने केआरके के खिलाफ ठोस कदम उठाने का फैसला किया है.खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके ने ट्वीट किया और बताया कि एक्टर उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. कमाल खान ने ट्वीट कर कहा कि- ‘शाहरुख खान मेरे खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं क्योंकि ‘बेशर्म रंग’ गाने में अंग प्रदर्शन के लिए मैंने सच बोला था.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1608677774511996929?s=20&t=PM1SDGjjSo71l8OrWtzvpA

आप यहां मेरा गाने पर रिव्यू देख सकते हैं और बता सकते हैं अगर मैंने कुछ भी गलत बोला हो तो. इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट किया” एक और ट्वीट में केआरके ने कहा कि, “अगर सिर्फ मेरे रिव्यू की वजह से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ फ्लॉप हो जाएगी तो बता दूं कि वो गलत हैं. उनकी फिल्म कारणों की वजह से फ्लॉप होगी, पहला तो गलत नाम के कारण, दूसरा एक जैसी स्टोरी और एक्शन की वजह से और तीसरा पब्लिक के द्वारा बायकॉट करना वो रिव्यू करने से अगर मना करेंगे तो नहीं करूंगा.

अब शाहरुख़ उनपर बड़ा एक्शन लें सकते हैं.

 

Tags:

"SRKKRK
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue