इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Varun Dhawan : बॉलीवुड के स्टार वरूण धवन ( Varun Dhawan) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। और इस साल उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरूआत सुबह 5.30 बजे ही कर दी थी। वरूण ने अपने वैनिटी वैन से अपने जन्मदिन की एक तस्वीर शेयर की जहां उनकी पूरी वैन गुब्बारों से भरी नजर आ रही है। वरूण ने लिखा – अब मैं 16 का नहीं रह गया हूं। लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि इस जन्मदिन पर काम कर रहा हूं।
वरूण ने सेट से शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो
वरूण ने आगे लिखा – पिछले दो जन्मदिन घर पर ही मनाए हैं इसलिए इस साल सेट पर जन्मदिन मनाना खास लग रहा है। तो सुबह के 5.30 बज रहे हैं और मैं रिपोर्ट कर रहा हूं एक नितेश तिवारी सेट पर। वरूण ने इसी पोस्ट में बताया कि 2022 उनके लिए बेहद खास है क्योंकि जुग जुग जीयो और भेड़िया रिलीज के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि इस साल वरूण धवन, इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लेंगे।
इंटरनेशनल वेब सीरीज सिटाडेल करने जा रहे हैं इंटरनेशनल डेब्यू
वरूण धवन इस साल अपना डिजिटल डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं इंटरनेशनल वेब सीरीज सिटाडेल के साथ। इस सीरीज की हीरोइन हैं प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका चोपड़ा अपनी इंटरनेशनल सीरीज की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं वहीं वरूण धवन इसके इंडिया चैप्टर की शूटिंग जल्दी ही शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि अमेजॉन प्राईम वीडियो के लिए ये सीरीज 2022 में रिलीज होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Anupam Kher ने Pm Modi से की खास मुलाकात, मां की ओर से दिया ये खास तोहफा
यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज
यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने अपने घर Mannat पर लगवाई नई नेम प्लेट, फैंस क्लिक करा रहे फोटो!
यह भी पढ़ें : Animal के सेट से लीक हुआ रणबीर-रश्मिका का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में नजर आए दोनों स्टार्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube