इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Ganapath: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) शानदार एक्टिंग और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपथ’ (Ganapath) की शूटिंग (Ganapath shooting) कर रहे हैं। जहां से अक्सर वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

हाल में ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेट्स में एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि शूटिंग के जख्मी हो गए हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि अभिनेता की आंख में चोट (Eye injury) लगी है। टाइगर श्रॉफ ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी आंख की चोट पर एक झलक दिखाई है। उनकी आंख काफी सूजी हुई नजर आ रही हैं।

Ganapath फिल्म सिनेमाघरों में 23 दिसंबर 2022 रिलीज होगी

इसके साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘गणपथ के फाइनल काउंट डाउन से पहले ये हो गया।’ वहीं बता दें कि टाइगर यूके से इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल में ही कभी खुशी कभी गम फिल्म के पूरे 20 साल होने पर करीना कपूर और ऋतिक रोशन के गाने यू आर माई सोनिया पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, ”पहला गाना जो मैंने कभी सीखा कि कैसे डांस करना है! मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक।” टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘गणपथ’ में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। एक्शन-थ्रिलर का निर्देशन फिल्म निर्माता विकास बहल कर रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 23 दिसंबर 2022 रिलीज होगी।

Read More: Oscars 2022 बियॉन्से से लेकर बिली इलिश समेत अन्य कलाकार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए किया नॉमिनेट

Read More: jacqueline Fernandez And Sukesh Chandrasekhar की लव स्टोरी पर बनेगी वेब सीरीज

Read More: Aryan Khan जल्द ही करेंगे बॉलीवुड डेब्यू !

Connect With Us : Twitter Facebook