Hindi News / Live Update / To Keep Basil Leaves Fresh For A Long Time Store It Like This

तुलसी की पत्तियों को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो ऐसे करें स्टोर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : तुलसी एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आंगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं। तुलसी का पौधा क्षुप (झाड़ी) के रूप में उगता है। इसकी पत्तियां बैंगनी आभा वाली हल्के रोएं […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
तुलसी एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आंगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं। तुलसी का पौधा क्षुप (झाड़ी) के रूप में उगता है। इसकी पत्तियां बैंगनी आभा वाली हल्के रोएं से ढकी होती हैं।
तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में और कई तरह से शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए किया जाता है। यूं कहा जाए कि आयुर्वेदिक उपचार के रूप में तुलसी की पत्तियां सबसे अच्छे हर्ब्स के रूप में इस्तेमाल में आती हैं। कई बार तुलसी पत्तियां हमारे घर में ज्यादा मात्रा में नहीं निकलती हैं इसलिए हम इन पत्तियों को बाहर से तोड़कर लाते हैं और इन्हें कुछ दिनों के लिए स्टोर करके रखते हैं। जिससे इसका इस्तेमाल आसानी से कुछ दिनों तक किया जा सके।
लेकिन सही तरीके से स्टोर न करने की वजह से और इनका सही इस्तेमाल न करने से इसकी पत्तियां बहुत जल्दी भूरी और काली पड़ने लगती हैं और खराब हो जाती हैं। जिससे ये अपना स्वाद भी खो देती हैं। अगर आप भी तुलसी की पत्तियों को लंबे समय के लिए ताजा रखते हुए स्टोर करना चाहती हैं तो यहां बताए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

तुलसी पत्तियों को फ्रीजर में रखा जाए

तुलसी को लंबे समय तक स्टोर करने का सबसे आसान तरीका है कि इसे फ्रीजर में रखा जाए। आपको उन्हें पहले काटना भी नहीं है। फ्रीजर में तुलसी बहुत अच्छी तरह से जम जाती है, और इसे तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। इसके लिए आप पत्तियों को तोड़कर अच्छी तरह से धो लें और इन्हें एक प्लास्टिक स्टोरेज बैग में या जिप पाउच में रखें और उन्हे फ्रीजर में रख दें। यह सुनिश्चित करना सबसे ज्यादा जरूरी है कि फ्रीजर में स्टोर करने से पहले तुलसी की पत्तियां गीली न हों। तुलसी की पत्तियों को संरक्षित करने के लिए हर्ब फ्रीजर ट्रे या मिनी आइस क्यूब ट्रे का उपयोग भी कर सकती हैं। लेकिन फ्रीजर में बर्फ पिघलने से पानी इन पत्तियों के स्टोरेज बैग में न फैले इसलिए इन्हें अच्छी तरह से पैक करना जरूरी है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

tulsi leafs

पत्तियों का पानी सुखाकर फ्रिज में रख दें

वैसे तुलसी की पत्तियों को बहुत ज्यादा दिन के लिए स्टोर नहीं किया जा सकता है इसलिए इन पत्तियों को जल्दी ही इस्तेमाल में लाना चाहिए। लेकिन अगर आप इन्हें स्टोर करना चाहती हैं तो इन पत्तियों को पौधे से अलग करने के बाद धोने की बजाय ऐसे ही स्टोर करना अच्छा होता है। यदि आप इसे पहले ही धो चुकी हैं, तो सुनिश्चित करें कि जितनी जल्दी हो सके पत्तियों को पूरी तरह से सुखा लें, या वे भूरे रंग की होने लगेंगी। यदि पत्तियों में थोड़ी सी भी नमी मौजूद होती है तो ये पत्तियां फ्रिज में रखने पर भी भूरी होने लगती हैं। इन पत्तियों को प्लास्टिक में न लपेटें, क्योंकि संघनन से वे भूरे, काले हो जाएंगे या उन पर धब्बे पड़ जाएंगे। इन पत्तियों का पानी सूखने के बाद एयर टाइट कंटेनर में पैक करें और उन्हें फ्रिज में रख दें।

Tags:

basil leaves
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue