इंडिया न्यूज, अंबाला।
Treat Dry Mascara With Home Remedies : नेलपेंट, आईलाइनर, मस्कारा, मैट वाली लिपिस्टक, आदि जैसे कई मेकअप प्रोडक्ट्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल लगातार ना किया जाए तो वो सूखने लगते हैं। अगर बात करें मस्कारा की तो यह आई मेकअप के लिए महत्वपूर्ण है। यह आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है, लेकिन कई बार महिलाएं इसे लगाना भूल जाती हैं और पड़े-पड़े यह सूख जाता है।
Treat Dry Mascara With Home Remedies
जब मस्कारा सूख जाए तो महिलाएं उसे फेंक देती हैं, हालांकि आप चाहें तो उसे दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। अगर आपका मस्कारा सूखने लगे तो उसे वापस ठीक करने के लिए घर में रखी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, कई ऐसी चीजें घर में उपलब्ध होती हैं, जिसके इस्तेमाल से सूखे मस्कारे को दोबारा इस्तेमाल के लिए ला सकती हैं।
READ ALSO : What are the Benefits of Eating Peanuts मूंगफली खाने के फायदे क्या है
मेकअप प्रोडक्ट्स हमेशा रूप टेम्प्रेचर या फिर ठंडी जगहों पर ही रखनी चाहिए। ऐसे में मस्कारा को भी धूप या फिर गर्म जगह पर ना रखें। इससे मस्कारे जल्दी सूख जाते हैं और फिर इस्तेमाल करने योग्य नहीं बचते। अगर काफी दिनों से मस्कारा इस्तेमाल नहीं कर रही हैं तो एक-दो बार हथेलियों के बीच रख कर अच्छी तरह शेक कर लें। कोशिश करें कि रूम टेम्प्रेचर में रखें और इस्तेमाल करते रहें।
मस्कारा सूख जाए तो उसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर सकती हैं। यह पूरी तरह से नेचुरल होता है, और पलकों के लिए सुरक्षित भी। मस्कारा में एलोवेरा जेल दो या तीन बूंद मिक्स करें और फिर मस्कारा ब्रश से अच्छी तरह मिक्स कर दें। कोशिश करें कि उसे हथेलियों के बीच रखकर रब करें और फिर इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल मिक्स करने के तुरंत बाद इस्तेमाल ना करें बल्कि कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर यूज करें।
जब मस्कारा सूखने लगे तो उसमें दो से तीन बूंद आई ड्रॉप मिक्स कर दें। आई ड्रॉप मिक्स करने के बाद मस्कारा को अच्छी तरह शेक करें। आप चाहें तो उसे ओपन या फिर बंद कर अच्छी तरह ब्रश की मदद से मिक्स कर सकती हैं। इसके अलावा उन्हीं आई ड्रॉप को मिक्स करें, जिसका आप इस्तेमाल करती हैं। किसी भी कंपनी के आई ड्रॉप को मिक्स करने की गलती ना करें, इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
मस्कारा में आप चाहें तो बेबी Oil या फिर वैसलीन भी मिक्स कर सकती हैं। मस्कारा में दो या फिर तीन बूंद मिक्स कर दें और फिर उसे हथेलियों के बीच रखकर रब करें। अगर आप वैसलीन मिक्स कर रही हैं तो बेबी Oil मिक्स ना करें। किसी एक ही चीज को ही मिक्स करें और फिर उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें।
Treat Dry Mascara With Home Remedies
हालांकि, कुछ लोगों को वैसलीन से इरिटेशन होती है, ऐसे में बेबी Oil बेहतर विकल्प है। बेबी Oil मिक्स करने के अगले दिन मस्कारा का इस्तेमाल करें।
अगर आप सूखे मस्कारे में आई ड्रॉप नहीं डालना चाहती हैं तो सिर्फ गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप एक बड़े से बाउल में गर्म पानी लें और मस्कारा को डिप कर दें। इस दौरान ध्यान रखें कि मस्कारा अच्छी तरह से बंद हो, वरना अंदर पानी जा सकता है।
गर्म पानी में मस्कारा को कुछ देर के लिए ऐसे छोड़ दें और फिर बाहर निकाल लें। निकालने के बाद उसे हथेलियों के बीच रखकर अच्छी तरह रब करें। कम से कम 2 से 3 मिनट तक रब करने के बाद आप मस्कारा इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीका तब आजमाएं, जब मस्कारा सूखना शुरू हो जाए।
Treat Dry Mascara With Home Remedies
READ ALSO : Low Calorie Breakfast Maize Flour Cheela लो कैलोरी ब्रेकफास्ट मक्के के आटे का चीला
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…