दोनों टावर्स को गिराने में 3700 किलो डायनामाइट इमारत में लगा है। इससे पूरी इमारत ताश के पत्तों की नीचे गिर जाएगी। लगभग 35 हजार घन मीटर से ज्यादा मलबा निकलने का अनुमान है। यूपीपीसीबी के मुताबिक ट्विन टावर का एरिया अभी येलो जोन में है। अदक अभी 110 है। धूल और धुएं का गुबार 900 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है और 3 किलोमीटर के दायरे में फैल सकता है। नोएडा के आसपास 5 गुना प्रदूषण फैलने की संभावना है। वहीं ट्रैफिक डायवर्जन के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 99710 09001 जारी किया है।