हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी 103 मीटर इमारत को ढहाने में एक घंटे से भी कम का समय रह गया है। अब 2:15 बजे यहां सायरन बजेगा, जिसके 15 मिनट के अंदर सुपरटेक ट्विन टावर को ब्लास्ट करके जमींदोज कर दिया जाएगा। 3700 किलोग्राम विस्फोटक से इसे महज 12 सेकंड में ढहा दिया जाएगा। आसपास की सोसाइटी पूरी तरह खाली है।
पार्श्वनाथ प्रेस्टीज क्लब में एमराल्ड कोर्ट के सुरक्षा गार्ड और तोड़फोड़ स्थल के पास सफाई कर्मियों को स्टैंड-बाय पर रखा गया है।