103 मीटर ऊंची इमारत, 32 मंजिलें और 950 फ्लैट्स, पलक भी नहीं झपकी और देखते ही देखते धुएं के बड़े गुबार में शुमार हो गए सुपरटेक कंपनी के ट्विन टावर्स। ठीक 2.30 बजे चेतन विस्फोटकों का बटन दबा और 14 सेकंड के अंदर आसपास लगभग 500 मीटर में धुएं का गुबार दिखने लगा। जिसने भी ये मंजर देखा, वह हैरान रह गया।