भ्रष्टाचार का प्रतीक, सबसे ऊंची 103 मीटर की इमारत को बनने में बेशक सालों का समय और करोड़ों की लागत लगी। लेकिन इसे ढहाने में महज 12 सेकंड से भी कम का समय लगा। नोएडा के सेक्टर 93ए में बने ट्विन टावर्स को ब्लास्ट करके जमींदोज कर दिया गया है। हालांकि अभी इस बारे में कोई खबर नहीं है कि आसपास की इमारतों को कुछ नुकसान हुआ या नहीं। आधे घंटे के बाद ही आगे का निरीक्षण हो पाएगा।