इंडिया न्यूज़ (श्रीनगर, 2 Hizb-ul-Mujahideen terrorists killed in anantnaag): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हिज़्बुल- मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए। अनंतनाग के पॉशक्रीरी इलाके में हुए एनकाउंटर में दोनों आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान दानिश भट (कोकब दुरी) और बशारत नबी के रूप में हुई है.
कश्मीर पुलिस का ट्वीट.
सेना ने भारी मात्रा में हथियार भी बरमाद किया है.
Killed #terrorists identified as Danish Bhat @ Kokab Duree & Basharat Nabi, both affiliated with proscribed #terror outfit HM. Both were involved in #killing of one TA personnel Saleem on 9 April 2021 & killing of two civilians on 29 May 2021 in #Jablipora: ADGP Kashmir https://t.co/zTINuBBeSG
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 6, 2022
एडीजीपी कश्मीर ने बताया की “दोनों आतंकी 9 अप्रैल 2021 को एक टेरीटोरियल आर्मी के जवान सलीम की हत्या और 29 मई 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे।”
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 4 सितंबर को सोपोर में एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस, सेना (22RR) और CRPF (179BN) द्वारा शुक्रवार को सोपोर के शांगरगुंड इलाके में एक विशेष संयुक्त चौकी स्थापित की गई।”
चेकिंग के दौरान सोपोर-कुपवाड़ा रोड पर आतंकी को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकी की पहचान साकिब शकील डार के रूप में की और उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ पिस्तौल की गोलियां बरामद कीं गई थी.