UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में ग्रामीण इलाकों के पंचायत भवनों में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती के लिए 58 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। इन पदों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाना था। इन पदों में केवल संबंधित ग्राम पंचायत का मूलनिवासी ही आवेदन करने के योग्यता रखता था। पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री आपरेटर के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 4 से 17 सितंबर तक जारी होनी थी। ऐसे में आज हम आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली पंचायत सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर के पदों में केवल उन्हीं उम्मीदवारों का चयन होगा जो उस ग्राम प्रधान की जाति या कैटेगरी से ताल्लुक रखते होंगे। यानि ग्राम प्रधान यदि महिला है तो पंचायत सहायक भी महिला अभ्यर्थी को ही नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा यदि ग्राम प्रधान पुरुष है लेकिन अनुसूचित जाति का है तो ऐसे में अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थी को भर्ती में वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जाति/वर्ग के उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से बाहर माना जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.