इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Urfi Javed: बिग बॉस ओटीटी से फेम हुई उर्फी जावेद हमेशा अपने अजीबो-गरीब लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। दरअसल उर्फी का फैशन सेंस हमेशा ही सुर्खियों बटोरता है। बता दें कि उर्फी कभी कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस में नजर आ रही हैं, कभी सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस में तो कभी पॉलीथीन से ड्रेस डिजाइन करके उन्होंने सभी को हैरानी में डाल दिया है।

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना यह नया अवतार फैंस को दिखाया

Urfi Javed इस बार बॉडी पर सिर्फ फूल लपेटे आई नजर, यूजर्स ने लिखा-इनमें से एक भी फूल गिर गया…

अब उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अजीबो-गरीब लुक को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उन्होंने कपड़ों की जगह फूल पहन लिए, जिसे देखकर लोगों ने अपने सिर पकड़ लिये हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने अपना यह नया अवतार फैंस को दिखाया है, जिसमें वह शरीर पर फूल लपेटे नजर आ रही हैं।

अपने लुक के लिए ट्रोल हुई उर्फी

Urfi Javed इस बार बॉडी पर सिर्फ फूल लपेटे आई नजर, यूजर्स ने लिखा-इनमें से एक भी फूल गिर गया…

उर्फी का यह लुक यूजर्स को जरा भी पसंद नहीं आ रहा। जहां कुछ उनके लुक को खराब पता रहे हैं तो कई एक्ट्रेस से ये सवाल भी कर रहे हैं कि अगर इनमें से एक भी फूल गिर गया तो क्या होगा। दरअसल उर्फी ने अक्सर ही अपने लुक्स के जरिए लोगों को हैरान करती आई हैं और इस बार भी ऐसा करने में वह सफल हो गई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के लुक्स लगातार यूजर्स के बीच तहलका मचाए हुए हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Vikram Vedha से Hrithik Roshan का लुक रिलीज, इस किरदार में आएंगे नजर!

यह भी पढ़ें : Anupam Kher ने Pm Modi से की खास मुलाकात, मां की ओर से दिया ये खास तोहफा

यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने अपने घर Mannat पर लगवाई नई नेम प्लेट, फैंस क्लिक करा रहे फोटो!

यह भी पढ़ें : Animal के सेट से लीक हुआ रणबीर-रश्मिका का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में नजर आए दोनों स्टार्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube