इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Urvashi Rautela Wore A Gold Dress Worth 40 Crores: बॉलीवुड की स्टाइलिश और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने फैशन सेंस के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है। वही वह अपने यूनिक स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती हैं। यही नहीं, उनके महंगे आउटफिट लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे में इस बार उन्होंने अपने स्टाइल और महंगे ड्रेस से न सिर्फ लोगों को हैरान किया बल्कि एक बड़ी उपलब्धि हासिल करके देश का सिर भी गर्व से ऊंचा किया है। दरअसल उर्वशी, अरब फैशन वीक में दो बार शिरकत करने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं। बताया जा रहा है कि, इस दौरान एक्ट्रेस ने 40 करोड़ रुपये की कीमत वाली सोने की ड्रेस पहनी थी।
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। इसमें वह 40 करोड़ रुपए की लागत से बने एक हाई डीप कट स्प्लिट गोल्डन एम्बेलिश्ड गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें नीचे के हेम से गोल्डन स्ट्रैंड्स थे। उन्होंने बैलून स्लीव्स और हैवी मेकअप के साथ एक शानदार गोल्डन रॉब में फैन्स के दिलों को छुआ और गोल्डन रॉब काफी लम्बा था, जो फर्श तक को छू रहा था।
Urvashi Rautela
Urvashi Rautela
इस ड्रेस में वह विक्टोरियन युग की किसी शाही राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। उनका हेडगियर असली सोने और हीरों से बनाया गया था और सबसे प्रसिद्ध डिजाइनर में से एक फर्ने वन अमाटो ने उनकी पूरी ड्रेस डिजाइन की थी। इसे पहनकर उर्वशी रौतेला ने अरब फैशन वीक (Arab Fashioh Week) में वॉक किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला को आखिरी बार ‘मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021’ को जज करते हुए देखा गया था। उर्वशी जल्द ही वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ दिखेंगी।
Read More: Legendary Singer Lata Mangeshkar Health स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा वह रिकवर कर रही हैं
Read More: Hrithik Roshan Dating Mystery Girl इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट !
Read More: Kareena And Saif Ali Khan Host Party At Their Home ब्लैक थीम पर थी पार्टी, ये लोग हुए शामिल
Read More: Kajol Becomes Corona Positive बेटी न्यासा की फोटो लगाकर शेयर किया पोस्ट
Connect With Us : Twitter Facebook