ADVERTISEMENT
होम / Live Update / ऋषभ पंत नहीं बल्कि कोई और हैं उवर्शी रौतेला के आरपी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

ऋषभ पंत नहीं बल्कि कोई और हैं उवर्शी रौतेला के आरपी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

BY: Rizwana • LAST UPDATED : October 28, 2022, 6:20 pm IST
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत नहीं बल्कि कोई और हैं उवर्शी रौतेला के आरपी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

(इंडिया न्यूज़): बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का विवाद जगज़ाहिर है। कई बार उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत दोनों एक-दूसरे पर सार्वजनिक तौर पर तीखे वार कर चुके हैं। इतना ही नहीं ऋषभ पंत ने तो उर्वशी रौतेला को ब्लॉक तक कर दिया है। बीते काफी दिनों से एक्ट्रेस अपने हर पोस्ट में आरपी का जिक्र कर रही थीं। फैंस को लग रहा था कि आरपी मतलब ऋषभ पंत..। हालांकि ऐसा नहीं हैं। खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनकी जिंदगी में कोई और आरपी है। तो चलिए जानते हैं कि जिस आरपी की बात उर्वशी कर ही हैं वो कौन हैं।

फैंस को लगा बड़ा झटका

अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उर्वशी ने बताया कि जिस आरपी की बात कर रही हैं वो ऋषभ पंत नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम पोथिनेनी हैं। फैंस भी एक्ट्रेस का जवाब जानकर हैरान हो गए। दरअसल एक्ट्रेस ने पीले आउफिट में राम पोथिनेनी के साथ फोटो शेयर की है। जिसके बाद फैंस कह रहे हैं कि ये है असली वाले आरपी..। तो कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये आपके हैं कौन। उर्वशी के साथ साउथ स्टार को देखकर सभी फैंस परेशान हैं और दोनों के रिश्ते को लेकर कयास भी लगा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि राम पोथिनेनी कौन हैं।

तमिल इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं राम पोथिनेनी

राम पोथिनेनी साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। एक्टर तमिल सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। एक्टिंग  के साथ-साथ एक्टर एक शानदार डांसर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत देवदासु से की थी और वो उर्वशी के साथ नए प्रोजेक्ट में दिखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राम पोथिनेनी की अगली फिल्म में उर्वशी एक सरप्राइज डांस परफार्मेंलस देने वाली हैं। चलो एक्ट्रेस ने फैंस की गलतफहमी को दूर तो किया, वरना बीते दिनों से सोशल मीडिया पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा था।

यूजर्स का कहना था कि एक्ट्रेस क्रिकेटर के प्यार में पागल हो चुकी हैं। जैसा कि आप पहले भी देख चुके हैं कि एक क्रिकेटर और एक बॉलीवुड स्टार के प्यार और शादी के किस्से तो पुराने हैं। विराट और अनुष्का, युवराज और हेज़ल, अज़हरुद्दीन और संगीता बिजलानी लेकिन ये दोनों कई साल पहले ही तलाक ले चुके हैं।

Tags:

Rishabh Pantrishabh pant urvashi rautelaUrvashi Rautela

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT