India News (इंडिया न्यूज), Staff Nurse Recruitment: जो लोग नर्स बनने की तैयारी में हैं उनका इंतजार अब खत्म होगा। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स के हजारों पद पर भर्ती होने वाली है। इसके लिए यूपीपीएससी के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
अगर आप भी इच्छुक हैं तो विभाग के आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 सितम्बर है।
UPPSC Staff Nurse Jobs 2023
कुल 2240 पदों पर भर्ती की जाएंगी। जिसके तहत 171 रिक्तियां स्टाफ नर्स (पुरुष) के पद के लिए हैं। तो वहीं 2069 मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग में स्टाफ नर्स (महिला) पद के लिए है खाली हैं।
योग्यता की बात करें तो इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 10+2 पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल में पंजीकरण के साथ-साथ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग डिग्री होना अनिवार्य है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 125 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क को घटा कर 65 रुपये कर दिए गए हैं। जबकि दिव्यांगों को 25 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें: सिविल जज बनने के लिए आज से करें अप्लाई, जाने योग्यता