Varun Dhawan Said on Kriti Sanon and Prabhas Relationship: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) बीते दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ को प्रमोट करते हुए ‘झलक दिखला जा 10’ के सेट पर नजर आए थे। बता दें कि वहां वरुण ने खुलासा किया था कि कृति सेनन और प्रभास रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद तो प्रभास और कृति के डेटिंग और प्रपोजल की खबरें आग की तरह फैलने लगी। हालांकि इन खबरों पर खुद कृति ने भी अपने रिलेशनशिप का स्टेटस बताया था। वहीं, अब वरुण धवन ने कृति सेनन और प्रभास के अफेयर पर अपनी बात रखी है।
आपको बता दे कि कृति सेनन और प्रभास के रिलेशन पर वरुण धवन के एक स्टेटमेंट ने इस खबर को और ज्यादा बढ़ावा दे दिया था। इस मामले पर सफाई देने के लिए कृति ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टेटमेंट भी जारी किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने क्लीयर कर दिया था कि ये सब सिर्फ अफवाह है। अब इस पूरे मसले पर वरुण ने खुद सफाई दी है।
Varun Dhawan Said on Kriti Sanon and Prabhas Relationship.
वरुण ने कृति का ही स्टेटमेंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते हुए लिखा, “दोस्तों वो सिर्फ एक मजाक था और चैनल ने उसे एडिट कर अपने हिसाब से दिखा दिया। प्लीज, अपनी इमैजिनेशन को और ज्यादा मत बढ़ने दो।”
इससे पहले कृति सेनन ने इस मसले पर सफाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, “हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है। ना ही कोई प्यार और ना ही पीआर। बस हमारा भेड़िया उस रिएलिटी शो के दौरान थोड़ा वाइल्ड हो गया था। उनकी मस्ती की वजह से ही इन अफवाहों ने जन्म लिया। अब इससे पहले कि मेरी शादी की डेट भी फिक्स हो जाए और अनाउंस की जाए, मैं इस अफवाह को तोड़ रही हूं। ऐसा कुछ नहीं है, ये सब अफवाह बकवास है।”
अपनी फिल्म के प्रमोशन में वरुण ने झलक के सेट पर बॉलीवुड की सिंगल महिलाओं के बारे में बात की थी। उन्होंने कईं एक्ट्रेसेस के बारे में कहा था लेकिन उसमें कृति का जिक्र नहीं किया था। इसके बाद जब करण जौहर ने कृति को लिस्ट से हटाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, “कृति मेरी इस लिस्ट में इसलिए गायब हैं क्योंकि उनका नाम किसी के दिल में है। एक ऐसे आदमी के जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग पर है। दीपिका पादुकोण के साथ।” इसके बाद सबने वरुण की बात से अंदाजा लगा लिया कि वो प्रभास की बात कर रहे हैं।