इंडिया न्यूज, मुंबई:
Varun Dhawan: बॉलीवुड स्टार अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की बात करें तो लगातार वो किसी ना किसी कारण चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस वक्त वरुण धवन नहीं बल्कि नताशा दलाल (Natasha Dalal) खबरों में चल रही हैँ। कुछ समय पहले नताशा की शादी वरुण धवन से हुई थी। अब खबर आ रही है वो भी कैमरे का सामने करने के लिए तैयार हैं।
पता चला है कि नताशा दलाल ओटीटी से अपना डेब्यू (Digital Debut) कर सकते हैं। पेशे से नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं और उनके डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं। खबरों की मानें तो वह एक वेब शो से ‘यस टू दा ड्रेस इंडिया’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में नताशा दलाल दुल्हनों के लिए कपड़े डिजाइन करतीं नजर आने वाले हैं।
Varun Dhawan’s wife Natasha Dalal
बता दें कि वरुण धवन का बयान इसको लेकर सामने नहीं आया है और ना ही आधिकारिक ऐलान हुआ है। नताशा दलाल को वरुण धवन लगातार कॉलेज के समय से डेट कर रहे हैं। वरुण धवन इस वक्त अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर खबरों में चल रहे हैँ। इस फिल्म के सेट से लगातार तस्वीरें सामने आती रहती हैं और फैंस इसपर रिएक्ट करते हैं।
भेड़िया की बात करें तो इस फिल्म में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कृति सैनन नजर आने वाली हैं और दोनों लगातार इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ समय पहले वरुण धवन और कृति सैनन जंगल में नजर आए थे। नताशा दलाल की बात करें तो उनका डेब्यू होने वाला है और देखने वाली बात होगी कि दर्शक इसपर किस तरह रिएक्ट करते हैं।
Read More: Hina Khan New Photoshoot दिलकश अदाएं देख फैंस हुए दीवाने