इंडिया न्यूज, मुंबई:
Govinda Naam Mera: बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के तीनों महत्वपूर्ण किरदारों के कैरेक्टर्स को रिवील करते हुए बारी-बारी सबका फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच लाया गया है। विक्की के साथ-साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के भी फर्स्ट लुक पोस्टर को रिवील कर दिया गया है।
आज यानी कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्टर शेयर करके अपनी आने वाले फिल्म और उसमें अपने होने वाले किरदार की जानकारी दी है। वो पोस्टर में देसी डांसर वाले अंदाज में डांस स्टेप करते हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं।
Vicky Kaushal movie
उनके किरदार का नाम है गोविंदा वाघमारे। देख के लग रहा है कि वो गोविंदा के बड़े वाले फैन हैं। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि तेवर है झक्कास, डांस है फर्स्ट क्लास पर लाइफ? लाइफ है एकदम गड़बड़.. मिलिए मुझसे- गोविंदा नाम मेरा केवल सिनेमाघरों में 10 जून 2022 को। रुकिए मिलिए मेरी पार्टनर्स इन क्राइम से! जुड़े रहिए!
इसके कुछ देर बाद विक्की ने भूमि पेडनेकर के करैक्टर पोस्टर को शेयर किया जिसमें भूमि साड़ी पहने हुए देसी गर्ल वाले अंदाज में शमार्ती नजर आ रही हैं। विक्की ने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा कि इनके लिए क्या ही बोले! कम ही बोले तो अच्छा है मिलिए मेरी बेटर हाफ से। इस पोस्टर के बाद उन्होंने इस फिल्म तीसरे महत्वपूर्ण करेक्टर जिसे निभा रही हैं कियारा आडवाणी उसका पोस्टर शेयर किया।
Vicky Kaushal movie
इस पोस्टर में पीली साड़ी में हॉट लुक दे रही हैं। इसके कैप्शन में विक्की ने लिखा कि इनको देख कर अगर प्यार नहीं होगा, तो फिर क्या होगा? साथ में आंखों में लव वाली इमोजी लगाई है. आगे लिखा कि मिलिए गोविंदा की गर्लफ्रेंड से, बाकी जानने के लिए मिलेंगे सिनेमाघर में! आपको बता दें, इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Read More: Illegal Season 2 वेब सीरीज का टीजर रिलीज
Connect With Us: Twitter Facebook