इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Viral Video Of Aryan Khan’s Advocate Assistant,
Viral Video Of Aryan Khan’s Advocate Assistant,
3 अक्टूबर को ड्रग केस के मामले में आर्यन को गिरफ्तार किया गया था। तब से लेकर आज तक आर्यन की जमानत को लेकर कई नए मोड़ आते जा रहे हैं। कल भी देर शाम तक बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चलती रही, अगर आज भी आर्यन की जमानत टली तो आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं हाईकोर्ट अगर 29 अक्टूबर तक भी आर्यन की जमानत याचिका मंजूर कर लेता है तो आर्यन खान जेल से बाहर आ सकता है। अगर जमानत न हो पाई तो फिर 30 अक्टूबर को शनिवार और 31 को रविवार है। इसके बाद 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश है। ऐसे में आर्यन को जेल में और अधिक समय बिताना पड़ सकता है। यहाँ देखिए पूरा वायरल वीडियो
Also Read: Aryan Bail Hearing बेल होगी या जेल?
Also Read : Viral Video Of Katrina Kaif spotted at airport