इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Thalapathy 66:साउथ सुपर स्टार थलापति विजय ‘बीस्ट’ की सफलता के बाद ने अपकमिंग फिल्म ‘थलापति 66’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बीते कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग के मुहूर्त से विजय ने एक साथ कई पिक्स शेयर की थीं। इन पिक्स के साथ यह भी फाइनल हुआ था कि रश्मिका मंदाना फिल्म में लीड रोल निभाएंगे।

फिल्म के सेट से लीक हुई फोटो

ऐसे में अब फिल्म के सेट से थलापति विजय की एक फोटो सामने आई है, जो आॅनलाइन खूब वायरल हो रही है। दरअसल ये एक वीडियो का स्नेपशॉट है। दावा किया जा रहा है कि ये स्नेपशॉट ‘थलापति 66’ के शूटिंग सेट से सामने आया है।

ऐसा है थलापति विजय का लुक

फोटो में हम विजय को एकदम स्टाइलिश और अलग ही लुक में देख सकते हैं। विजय फोटो में चेकर्ड जैकेट और टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। चेन्नई की अनसूया आटा ने ‘थलापति 66’ के सेट से विजय के स्क्रीनग्रैब आॅनलाइन साझा किए। उन्होंने कैप्शन दिया, ‘विजय ने मेरे बेटे और बहू को ‘थलापति 66′ के सेट से बधाई दी।’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वामशी के निर्देशन में बनने जा रही ‘थलापति 66’ में रश्मिका मंदाना के अलावा प्रभु, सरथकुमार, प्रकाश राज, जयसुधा और योगी बाबू भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर फिल्म में रश्मिका और विजय की जोड़ी को आॅनस्क्रीन देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2023 में पोंगल के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।