Hindi News / Live Update / Vijayta Pandit Singer Wife Yearned For Every Penny Pleaded For Help From Big B Amitabh Bachchan Tiger Shroff Help His Child

पाई-पाई के लिए तरस गई दिवगंत सिंगर की पत्नी, बिग बी से लगाई मदद की गुहार, बॉलीवुड के दोगलेपन से उठाया पर्दा

Vijayta Pandit: मशहूर दिवंगत सिंगर आदेश श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। एक समय में पूरा देश उनकी आवाज पर झूमा करता था। उनका हर रोमांटिक गाना सुपरहिट होता था।

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Vijayta Pandit: मशहूर दिवंगत सिंगर आदेश श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। एक समय में पूरा देश उनकी आवाज पर झूमा करता था। उनका हर रोमांटिक गाना सुपरहिट होता था। लेकिन वे कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए और अब उनके परिवार को पैसों की सख्त जरूरत है। यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि आदेश श्रीवास्तव थे। अब उनकी पत्नी विजयता पंडित ने हाल ही में एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘लहरें’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में उनकी हालत और उनके लिए बॉलीवुड के रवैये पर खुलकर बात की है।

  • बॉलीवुड ने परिवार से मोड़ा मुंह
  • टाइगर श्रॉफ बने सिंगर के बेटे का सहारा
  • अमिताभ बच्चन से लगाई मदद की गुहार

Raha ने सबसे पहले रणबीर कपूर को पापा नहीं, बल्कि इस शख्स का लिया था नाम, मॉमी Alia Bhatt ने फोन में कर लिया था कैद

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Vijayta Pandit

बॉलीवुड ने परिवार से मोड़ा मुंह

बता दें, सिंगर की पत्नी ने खुलासा किया है कि उनके पति की मौत के बाद उनके पास कमाने वाला कोई नहीं है। उनका परिवार बेहद मुश्किल दौर से गुजार रहा है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि अब उन्हें म्यूजिक स्टूडियो बेचने की नौबत भी आ गई थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद बॉलीवुड से किसी भी शख्स उनके घर झांकने तक की जहमत नहीं की। पहले हर कोई उनके घर आता था, उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल होता था, लेकिन अब आना तो दूर, कोई हाल चाल भी नहीं पुछता। इस दौरान उन्होंने शाहरुख को वह वादा भी याद दिलाया जो आदेश श्रीवास्तव ने अपनी मौत से एक दिन पहले उनसे लिया था।

‘मां कुरान पढ़ रही थी और भाई को भेजी थी बैंक डिटेल्स…’, सुसाइड करने वाली थीं Shama Sikander

टाइगर श्रॉफ बने सिंगर के बेटे का सहारा

सिंगर की पत्नी ने कहा की बॉलीवुड में सिर्फ एक ही ऐसा है जो उनके साथ है और वो हैं बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर टाइगर श्रॉफ। उन्होंने बताया कि अब जब उनका बेटा किसी छोटे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा होता है तो टाइगर उसे मोटिवेट करते हैं।

टाइगर उनके बेटे को हिम्मत देते हैं। टाइगर उनसे कहते हैं, ‘भाई आदेश जी ने इसे बनाया है, आप इसे बेच नहीं सकते, आपको इसे बनाए रखना है।’ टाइगर ने सिंगर के बेटे के साथ कई गाने भी किए हैं।

‘मेरे सामने अपनी पैंट उतारी और…’ टीवी की नागिन के साथ हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस के साथ हुई घटना ने उड़ाए होश

अमिताभ बच्चन से लगाई मदद की गुहार

आदेश श्रीवास्तव की पत्नी ने भी अमिताभ बच्चन को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि आदेश अमिताभ के साथ दिन-रात काम करते थे। उन्होंने कहा कि जब भी उनके बेटे का कोई फंक्शन होता है तो अमित जी आकर उसे आशीर्वाद देते हैं, लेकिन अब उन्होंने आना बंद कर दिया है। पहले अमिताभ उनके स्टूडियो में आते थे, लेकिन आदेश के जाने के बाद उन्होंने उनके स्टूडियो में आना बंद कर दिया और अपने घर पर ही स्टूडियो बना लिया।

विजयता पंडित ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि अमित जी उनके बेटे के लिए कुछ करें, क्योंकि आदेश ने उन्हें कमबैक दिया है।

सैकड़ों लड़कियों के साथ रात बीता चुका है कांग्रेस नेता का बेटा, रेखा-माधुरी भी रह चुकी हैं गर्लफ्रेंड

Tags:

Amitabh BachchanIndia newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaShah Rukh KhanTiger Shrofftoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue