ADVERTISEMENT
होम / Live Update / MP Election 2023: प्रदेश में मतदान की तैयारी शुरू, GPS से लैस वाहनों से आज रवाना होगी EVM

MP Election 2023: प्रदेश में मतदान की तैयारी शुरू, GPS से लैस वाहनों से आज रवाना होगी EVM

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : November 16, 2023, 12:49 pm IST
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: प्रदेश में मतदान की तैयारी शुरू, GPS से लैस वाहनों से आज रवाना होगी EVM

evm

India News(इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर बुधवार को थम गया। अब सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में शुक्रवार को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने 64523 मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। यहां पोलिंग पार्टियों और ईवीएम को जीपीएस से लैस गाड़ियों में भेजा जाएगा। इन वाहनों की निगरानी भोपाल स्थित सेंटर से की जाएगी। वाहनों के रूट तय हैं। इस रूट से विचलन या कोई विसंगति होने पर तुरंत स्टेशन को संदेश भेजा जाएगा। जिला, राज्य से लेकर केंद्र तक वाहनों पर नजर रखी जायेगी।

17 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र

बता दें कि आयोग ने पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निगरानी के लिए पीठासीन, सेक्टर और रिटर्निंग अधिकारियों को ऐप डाउनलोड कराया है। इस ऐप में पोलिंग पार्टी द्वारा सामग्री लेने से लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचने और मतदान प्रक्रिया पूरी करने के बाद जमा करने तक की हर एक जानकारी ऐप में भरनी होगी। वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्र पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। राज्य में करीब 17 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। आधे मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखेगा।

चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए किया टीम गठित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत या समस्या के समाधान के लिए संभागवार टीमों का गठन किया है। इसमें संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री को नर्मदापुर एवं जबलपुर संभाग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह को इंदौर एवं उज्जैन संभाग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बंसत कुर्रे को ग्वालियर, भोपाल एवं चंबल संभाग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुचिका चौहान को भेजा गया है। सागर, शहडोल को। और रीवा संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इन अधिकारियों के अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। चुनाव के दौरान आने वाली किसी भी समस्या या शिकायत के लिए दो दिन के अंदर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Latest Madhya Pradesh News in Hindimadhay pradesh newsMadhya Pradesh Hindi SamacharMadhya Pradesh News in HindiMP Election 2023MP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT