Voting Starts From Tomorrow: वोटरों को नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार, घर बैठे भी कर सकते हैं वोट,जानिए कैसे?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: Voting Starts From Tomorrow: गुरुवार 10 फरवरी 2022 से देश के पांच राज्यों में चुनाव शुरू हो जाएंगे। पहले चरण में उत्तर प्रदेश से कल (गुरुवार 10 फरवरी 2022 ) मतदान की शुरूआत होगी। इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने ज्यादातर आॅनलाइन सुविधाएं शुरू की […]
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: Voting Starts From Tomorrow: गुरुवार 10 फरवरी 2022 से देश के पांच राज्यों में चुनाव शुरू हो जाएंगे। पहले चरण में उत्तर प्रदेश से कल (गुरुवार 10 फरवरी 2022 ) मतदान की शुरूआत होगी। इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने ज्यादातर आॅनलाइन सुविधाएं शुरू की हैं। ताकि मतदान के दौरान कहीं पर भी ज्यादा भीड़भाड़ ना हो।
चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में घर बैठकर मतदान करने की सुविधा दी है। अब ज्यादातर बुजुर्गों को मतदान के लिए बूथ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं नॉमिनेशन के लिए भी चुनाव अधिकारी के पास जाने के बजाय घर बैठकर मोबाइल के जरिए नॉमिनेशन कर सकते हैं। आइए जानते हैं वोटिंग से जुड़ी कुछ खास बातें जो आपके लिए जरूरी हैं।
Voting Starts From Tomorrow
कौन लोग घर या आफिस में बैठकर डाल सकते वोट?
बुजुर्ग और 80 साल उम्र से ज्यादा के लोग।
दिव्यांग व्यक्ति।
चुनाव में नौकरी करने वाले कर्मचारी।
देश के बाहर काम करने वाले सरकारी अधिकारी।
कोरोना से संक्रमित लोग। गंभीर बीमारी से पीड़ित कोई भी व्यक्ति।
डाक, यातायात, रेलवे, बिजली, अर्ध सैनिक बल और नागरिक उड्डयन जैसे विभाग में काम करने वाले कर्मचारी।
बीएलओ की तरफ से हर क्षेत्र के पोस्टल बैलेट वाले उम्मीदवार की लिस्ट तैयार की जाएगी।
उम्मीदवार के पास फार्म 12-डी भेजा जाएगा।
फार्म पर उम्मीदवार घर या आॅफिस से मतदान करने का आप्शन चुन सकते हैं।
फिर उम्मीदवारों को पोस्टल बैलेट दिया जाएगा।
चुनाव अधिकारी को पोस्ट, इलेक्ट्रॉनिक और हैंड टू हैंड तरीके से यह दिया जा सकता है।
उम्मीदवार को मतदान पोस्टल बैलेट पर सुरक्षित रख लिया जाएगा।
ईवीएम के वोट की गिनती के साथ ही पोस्टल बैलेट की भी गिनती की जाएगी।
चुनाव का कोविड प्रोटोकॉल क्या है?
चुनावी डयूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।
कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाल सकता है।
बुजुर्ग और 80 साल से ज्यादा उम्र वालों, दिव्यांग और कोरोना संक्रमित मरीजों को घर से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।
सभी बूथों पर वोटर्स की थर्मल चेकिंग की जाएग।
सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनाए जाएंगे।
महिला, पुरुष और सीनियर सिटीजन के लिए तीन अलग लाइन लगी होगी।
पहचान करने के लिए वोटर के चेहरे से मास्क हटवाया जा सकता है।
बता दें कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए महामारी एक्ट, एनडीएमए और आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
कैसे डालें ईवीएम मशीन से वोट? ( Voting Starts From Tomorrow)
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एक अलग कमरे में रखी होती है।
मशीन के बाएं तरफ आपके क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का नाम और पार्टी का चुनाव चिन्ह होता है।
हर प्रत्याशी के नाम के आगे लाल बत्ती और नीला बटन होता है।
आप जिस भी प्रत्याशी को वोट करना चाहते हैं उसके नाम के आगे वाले नीले बटन को दबा दें।
बठन दबाने के बाद लाल बत्ती जलेगी और एक आवाज आएगी।
इसका मतलब है कि आपका वोट आपके प्रत्याशी को चला गया है।
कैसे चलेगा पता वोट सही गया या गलत? ( Voting Starts From Tomorrow)
आपको बता दें कि ईवीएम के पास वीवीपीएटी मशीन रखी होती है। वोट डालने के बाद वीवीपीएटी मशीन पर प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह एक पर्ची पर दिखता है। पर्ची सात सेकंड तक वीवीपीएटी मशीन पर दिखाई देती है। इस पर्ची के जरिए आप अपने वोट का पता लगा सकते हो।