इंडिया न्यूज, लुधियाना:
स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 450 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपए आंका जा रहा है। आरोपी पहले ही नशा तस्करी के मामले में पुलिस को वाटेंड था। एसटीएफ के इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने आरोपी की पहचान गांव गिल की जनता कॉलोनी के रहने वाले काका सिंह उर्फ के दीप के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ थाना मोहाली में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। जांच अफसर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी मोहल्ला कोट मंगल सिंह के निकट हेरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को पैदल जाते हुए पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई तो उससे 450 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। शुरूआती जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले ही नशा तस्करी के 5 मामलें दर्ज है। आरोपी एक मामले में जमानत पर आया हुआ है और इस मामले में आरोपी भगौड़ा है। आरोपी खुद भी नशे का आदी है और करीब 6 साल से ही आरोपी चूरा पोस्त व हेरोइन बेचने का धंधा करता आ रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपी से उनके अन्य साथियों के अलावा उसके नेट वर्क की जांच की जा रही है।