Hindi News / Live Update / Weather Update Rain Wreaks Havoc In Maharashtra And Marathwada 13 People Killed Many Homeless

Weather Update : महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश का कहर, 13 लोगों की मौत, कई बेघर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : Weather Update चक्रवात गुलाब तो कमजोर पड़ गया है लेकिन बारिश देश के कुछ हिस्सों में अब भी जानलेवा बनी हुई है। उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश के कारण करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) अब भी बारिश होने का अनुमान बताया है। […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Weather Update चक्रवात गुलाब तो कमजोर पड़ गया है लेकिन बारिश देश के कुछ हिस्सों में अब भी जानलेवा बनी हुई है। उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश के कारण करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) अब भी बारिश होने का अनुमान बताया है।

Weather Update : महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश का कहर, 13 लोगों की मौत, कई बेघर

Maharashtra, Sep 28 (ANI): Commuters take shelter under bridge amid heavy rainfall, in Mumbai on Tuesday. (ANI Photo)

आईएमडी ने कहा कि बुधवार को भी विदर्भ के पश्चिमी हिस्सों पर कम दबाव के क्षेत्र के साथ गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज बारिश के आसार है। उत्तर ओडिशा में कुछ जगहों पर 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है। एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटीं हैं। साथ ही 560 से अधिक लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाया गया है।

Weather Update मराठवाड़ा में कई घर क्षतिग्रस्त, सैकड़ों मवेशी पानी में बहे

अधिकारियों ने बताया कि रविवार और सोमवार को मराठवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए सैंकड़ों मवेशी पानी में बह गए। अधिकारी ने कहा कि मराठावाड़ा  बारहमासी सूखाग्रस्त क्षेत्र माना जाता है लेकिन यहां बारिश के कारण तबाही मची हुई है।

मराठवाड़ा मध्य महाराष्ट्र का इलाका है जहां बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। यहां के आठ जिले औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड, बीड, जालना और हिंगोली में भारी तबाही हुई है। मंगलवार को पानी की निकासी के लिए मंजारा बांध के सभी 18 और मजलगांव बांध के 11 गेट खोल दिए, जिससे 78,397 क्यूसेक 80,534 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस कारण बीड जिले के कुछ गांवों में बाढ़ आ गई जबकि पड़ोसी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Weather Update मांजरा नदी के तट पर फंसे 25 लोग बचाए

एक अधिकारी ने बताया कि सरसा गांव में मांजरा नदी के तट पर फंसे 40 में से 25 लोगों को नाव की सहायता से निकाला गया है और बाकी 15 को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब उस्मानी ने बताया कि राज्य सिंचाई विभाग के तीन कर्मचारी घंसारगांव बैराज में फंसे हैं और एनडीआरएफ के एक दल तथा एक हेलीकॉप्टर को उन्हें बचाने के लिए तैनात किया गया है।

Weather Update और कमजोर होकर अरब सागर की ओर बढ़ सकता है ‘Gulab’

बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा चक्रवात ‘गुलाब’ कमजोर पड़ गया है। बुधवार को यह और कमजोर होकर अरब सागर की ओर बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसके प्रभाव से इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। हालांकि चक्रवाती तूफान गहरा कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर पश्चिमी महाराष्ट्र में सक्रिय है। आईएमउी के अनुसार पश्चिमी तट पर गुलाब के पहुंचने से इसके फिर तेज होने की संभावना है।

Weather Update Delhi-NCR में फिर मौसम बदलने के आसार

मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि दो दिन तक लोगों को सूरज की तपिश से राहत नहीं मिलेगी और उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा। अक्टूबर की पहली तारीख से मौसम करवट लेगा और लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी, लेकिन सुबह से ही सूरज देवता के तेवर कड़े देखने को मिले। दिनभर कड़ी धूप के कारण घरों से बाहर निकले लोग चिलचिलाती धूप से बचते नजर आए। वहीं, शाम होने पर भी वातावरण में अधिक उमस महसूस की गई।

Read More : Weather Himachal ग्लेशियर में फंसे 14 लोग, दो की मौत

Read More : Weather Update Bay of Bengal में तैयार हो रहा चक्रवाती Cyclone Gulab, जानिए कितनी होगी रफ्तार

Connact Us: Twitter Facebook

 

Tags:

MaharashtraRain forecastWeather Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT