ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Weather West Bengal फोन चार्ज करते बच्चे सहित परिवार के 3 लोगों की मौत

Weather West Bengal फोन चार्ज करते बच्चे सहित परिवार के 3 लोगों की मौत

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : September 22, 2021, 2:40 am IST
ADVERTISEMENT
Weather West Bengal फोन चार्ज करते बच्चे सहित परिवार के 3 लोगों की मौत

West Bengal, Sept 21 (ANI): Vehicles wade through a waterlogged road after heavy rainfall, at Patipukur in Kolkata. (ANI Photo)

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Weather West Bengal पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक घर में फोन चार्ज करते समय हादसा हो गया जिसके कारण परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है। हादसे की वजह घर में बारिश का पानी भरा होना है। घटना कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर बैरकपुर के पास खरदह इलाके की है। बताया जा रहा है कि बिजली का झटका लगने से तीनों लोगों की मौत हुई है।

Weather West Bengal एक-दूसरे को बचाते हादसा होने की आशंका

जानकारी के अनुसार व्यक्ति (घर का मुखिया) राजा दास अपने फोन को चार्ज करने की कोशिश में सॉकेट को प्लग में लगाता हुआ मारा गया। संभवत: पत्नी और बच्चे उसे बचाने की कोशिश में मारे गए। घटना के बाद बिस्तर पर बैठा उनका चार साल का बेटा मदद के लिए चिल्लाया जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। खरदह की आवासीय कॉलोनी में रह रहे परिवार के तीनों सदस्यों जब अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Weather West Bengal सदी की तीसरी सबसे बड़ी बारिश

कोलकाता सहित बंगाल के दक्षिणी जिलों में रविवार रात और सोमवार को भारी बारिश हुई। मौसम कार्यालय के अनुसार, कोलकाता और आसपास के इलाकों में इस दौरान लगभग 160 मिमी बारिश हुई, जो इस सदी की तीसरी सबसे बड़ी बारिश है।

Weather West Bengal तेजी से चली चक्रवाती हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से गंगीय पश्चिम बंगाल, कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं के कारण क्षेत्र में भारी बारिश हुई है।

Read More : Heavy rain कोलकाता में भारी बारिश की वजह से अधिकतर इलाके जलमग्न

Read More : Heavy Rain in UP एयरपोर्ट का रनवे डूबा, दरिया बनी सड़कें

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

West Bengal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT