इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Weather West Bengal पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक घर में फोन चार्ज करते समय हादसा हो गया जिसके कारण परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है। हादसे की वजह घर में बारिश का पानी भरा होना है। घटना कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर बैरकपुर के पास खरदह इलाके की है। बताया जा रहा है कि बिजली का झटका लगने से तीनों लोगों की मौत हुई है।
West Bengal, Sept 21 (ANI): Vehicles wade through a waterlogged road after heavy rainfall, at Patipukur in Kolkata. (ANI Photo)
जानकारी के अनुसार व्यक्ति (घर का मुखिया) राजा दास अपने फोन को चार्ज करने की कोशिश में सॉकेट को प्लग में लगाता हुआ मारा गया। संभवत: पत्नी और बच्चे उसे बचाने की कोशिश में मारे गए। घटना के बाद बिस्तर पर बैठा उनका चार साल का बेटा मदद के लिए चिल्लाया जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। खरदह की आवासीय कॉलोनी में रह रहे परिवार के तीनों सदस्यों जब अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोलकाता सहित बंगाल के दक्षिणी जिलों में रविवार रात और सोमवार को भारी बारिश हुई। मौसम कार्यालय के अनुसार, कोलकाता और आसपास के इलाकों में इस दौरान लगभग 160 मिमी बारिश हुई, जो इस सदी की तीसरी सबसे बड़ी बारिश है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से गंगीय पश्चिम बंगाल, कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं के कारण क्षेत्र में भारी बारिश हुई है।
Read More : Heavy rain कोलकाता में भारी बारिश की वजह से अधिकतर इलाके जलमग्न
Read More : Heavy Rain in UP एयरपोर्ट का रनवे डूबा, दरिया बनी सड़कें