PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार 11 नवंबर को तेलंगाना के सिकंदराबाद पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान एक लड़की लाइट-साउंड के लिए बनाए गए एक टावर पर चढ़ गई। पीएम मोदी ने जब उस लड़की को टॉवर पर चढ़ते हुए देखा, तो उससे नीचे उतरने की अपील की।
पीएम मोदी ने लड़की से कहा, “बेटी मैं आपकी बात सुनूंगा, नीचे उतर जाओ…” आपको बता दें कि लड़की प्रधानमंत्री से बात करना चाहती थी। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता गरीबों का कल्याण करना है।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले बनी बीआरएस सरकार तेलंगाना के आत्मसम्मान के गौरव की रक्षा नहीं कर पाई। पूरी दुनिया तोलंगाना के लोगों की क्षमताओं की सराहना करती है, जबकि यहां की सरकार ने लोगों को निराश किया है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आंदोलन के समय लोगों से वादा किया गया था कि किसी दलित को तेलंगाना का पहला सीएम बनाया जाएगा. हालांकि, राज्य के गठन के बाद केसीआर सीएम बने और इस तरह उन्होंने दलितों की आकांक्षाओं को कुचल दिया।”
पीएम मोदी ने कहा कि बीआरएस दलित विरोधी है और कांग्रेस भी उसी की तरह है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीआरएस ने नये संविधान की मांग करके बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। जबकि, कांग्रेस ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को दो बार चुनाव नहीं जीतने दिया था। बीआएस की तरह कांग्रेस का इतिहास भी दलितों से, पिछड़ों से नफरत भरा है। जब भारतीय जनता पार्टी ने रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार तब कांग्रेस ने उनको हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी। इसके बावजूद जब वे राष्ट्रपति चुने गए तब भी कांग्रेस पार्टी ने उनका तिरस्कार किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने एक महिला को भारत का पहला आदिवासी राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव रखी, तो कांग्रेस ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का भी विरोध किया।
यह भी पढें: Cricket World Cup 2023: इस तरह यात्रा करते दिखे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Cricket World Cup 2023: श्रेयस अय्यर के सामने सवाल क्यों नहीं पूछ पाए सुनील गावस्कर, बताई यह वजह
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…