Hindi News / Live Update / Your Face Will Glow With The Use Of Honey Get Amazing Glow Like This

Skin Care Tips with Honey: शहद के उपयोग से चमक उठेगा आपका चेहरा, इस तरह पाए गजब का ग्लो

Skin Care Tips with Honey: आज कल बाजार में सौंदर्य के बहुत सारे प्रोडक्ट उपल्बध हैं जिससे आप अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज भी लोग धरेलु उपायों पर ज्यादा भरोसा करते हैं और इसका कारण भी साफ है। इससे चेहरे पर किसीसाइड इफेक्ट्स […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Skin Care Tips with Honey:

आज कल बाजार में सौंदर्य के बहुत सारे प्रोडक्ट उपल्बध हैं जिससे आप अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज भी लोग धरेलु उपायों पर ज्यादा भरोसा करते हैं और इसका कारण भी साफ है। इससे चेहरे पर किसीसाइड इफेक्ट्स का रिस्क कम हो जाता है। आज हम आपको शहद से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे। बता दें शहद एक ऐसी चीज है जो हर तरह से फायदेमंद है। शहद का मीठा स्वाद तो सभी को पसंद आता ही है साथ ही इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। शहद का उपयोग कई ब्यूटी प्रोडक्स बनाने में भी किया जाता है। क्योंकि शहद स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

benefits-of-using-honey

कई बार हमारे चेहरे पर अनचाहे दाग हो जाते हैं, जो किसी क्रीम या ट्रीटमेंट से नहीं जाते। लेकिन ऐसे दागों से छुटकारा पाने में शहद बहुत मददगार है।बता दें शहद की मदद से आप अपने फेस पर गजब का ग्लो ला सकते हैं ।

गौरतलब है आयुर्वेद में भी शहद के महत्व को बताया गया है। क्योंकि इसमें कई सारे गुण पाए जाते हैं। इसलिए शहद को लोग सुपरफूड भी कहते हैं। शहद में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, पोटेशियम, सोडियम, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसलिए ये हमारी स्किन के लिए बहुत तेजी से रिपेयर करने का गुण रखता है।

शहद के उपयोग से बनाए खूद को खूबसूरत

1. अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे ज्यादा ही हैं तो शहद को एफेक्टेड एरिया में सीधे लगा सकते हैं। शहद में हीलिंग और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज मौजूद हैं इसलिए यह जलने तक के दाग दूर कर सकता है।

2. अगर आप भी सेलेब्स जैसा चमकता ग्लोइंग फेस चाहते हैं तो आपको शहद का फेसपैक बनाना चाहिए। जिसमें शहद के साथ बेसन और मलाई को मिक्स करके थोड़ी देर के लिए रख दें। 10 मिनट बाद ये पैक चेहरे पर अप्लाई करें।

3. आपने नींबू और शहद से वजन कम करने की बात तो सुनी होगी। लेकिन इन दोनों चीजों को मिलाकार आप चेहरे के पुराने दाग भी गायब कर सकते हैं। आपको बस रात को सोने से पहले दोनों चीजों को मिक्स करके फेस पर मलना है। ये उपाय चेहरे के दाग-धब्बों को हमेशा के लिए दूर कर देता है।

 

ये भी पढ़े – कोरोना के नए वेरिएंट ‘एमयू’ में वैक्सीन प्रतिरोध के लक्षण

Tags:

Beauty TipsHoneyHoney BenefitsSkin Care
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue