छठें चरण के मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 मई को छठें चरण का मतदान होने जा रहा है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे। बता दें कि छठे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगी। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं सातवें चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा। इस दौरान 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। इस बीच काराकाट लोकसभा सीट पर सभी की नजर टिकी हुई है। कारकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं इससे पहले ही बीजेपी ने उन्हें अपना पार्टी से निकाल दिया है।
पवन सिंह ने किया ट्वीट
दरअसल काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं एनडीए गठबंधन की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। इस बीच पवन सिंह ने एक बयान दिया है। पवन सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है ,खबर आ रही है कि कल देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी डेहरी में आयोजित जनसभा में “डालमिया नगर” में बंद पड़ी फैक्ट्री का पुनः प्रारम्भ करने की घोषणा करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो हमारे वचन पत्र का एक वचन चुनाव से पहले ही पूरा हो जायेगा। काराकाट लोक सभा क्षेत्र वासियों की तरक्की ही मेरी असली जीत है।”
पवन सिंह हुए बीजेपी से बाहर
बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया है। 22 मई को पार्टी ने पवन सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल जब से पवन सिंह निर्दलीय मैदान में उतरे थे, तभी से यह चर्चा हो रही थी कि आखिर भाजपा कब पवन सिंह को पार्टी से निकालेगी। ऐसे में 22 मई को पार्टी ने पत्र जारी करते हुए पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि पार्टी से निकाले जाने के बाद पवन सिंह ने बयान देते हुए एक्स पर लिखा, कि “अपना कर्तव्य हम निभाएंगे, काराकाट को नया बनाएंगे।” इस पोस्ट के साथ ही पवन सिंह ने एक चुनावी पोस्टर शेयर किया है। इस पर लिखा, “कैंची के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।” अब ये चर्चे और बढते नजर आ रहे हैं क्योंकि पवन सिंह ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया है।
Lok Sabha Election Phase 6: पर्याप्त छाया, पीने के पानी और अन्य सुविधाओं का करें इंतजाम, चुनाव आयोग का निर्देश- Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.